Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को राहत की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने जानकारी दी है कि 31 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। इससे लोगों को अधिक वर्षा से कुछ राहत मिल सकती है।
हालांकि बुधवार को राजधानी रायपुर (Raipur) सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक (Thunderstorm) और बिजली गिरने (Lightning) की चेतावनी भी जारी की गई है। आज मुंगेली, बेमेतरा और कबीरधाम इन तीन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 31 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी।
अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश दर्ज
पिछले 24 घंटों की बात करें तो अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मुंगेली, दंतेवाड़ा, कांकेर, सूरजपुर, दुर्ग, पथरिया और जगदलपुर (Mungeli, Dantewada, Kanker, Surajpur, Durg, Pathariya, Jagdalpur) जैसे क्षेत्रों में अच्छी वर्षा देखने को मिली।
तापमान में भी बदलाव, दुर्ग सबसे ठंडा
बीते दिन सबसे ज्यादा तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 18.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा। यह प्रदेश में बारिश के चलते तापमान में गिरावट का संकेत है।
रायपुर में कैसा रहेगा आज मौसम?
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश (Moderate Rainfall) की संभावना है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर बिजली गिरने की आशंका को लेकर।
मौसम प्रणाली की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, एक द्रोणिका (Trough) उत्तर-पूर्व अरब सागर से लेकर बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो गुजरात, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इसके अलावा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात गंगेटिक पश्चिम बंगाल (Gangetic West Bengal) और उसके आसपास 5.8 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है। यह पूरे सिस्टम बारिश की गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: CG School News: छत्तीसगढ़ में स्कूलों की मरम्मत को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर, सभी कलेक्टरों को सेक्रेटरी ने भेजा पत्र