Advertisment

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय: कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपको शहर का कैसा रहेगा मौसम?

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपको शहर का कैसा रहेगा मौसम?

author-image
Harsh Verma
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक प्रदेश (Chhattisgarh) में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है।

Advertisment

गुरुवार को जनकपुर (Janakpur) में 12 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। बीते 24 घंटों में सरगुजा (Surguja) संभाग के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई। इस दौरान रायपुर (Raipur) का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड (Pendra Road) में दर्ज किया गया।

इन जिलों में जारी हुआ यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए सुकमा (Sukma), बीजापुर (Bijapur), दंतेवाड़ा (Dantewada), बस्तर (Bastar), नारायणपुर (Narayanpur), कोंडागांव (Kondagaon), कांकेर (Kanker), गरियाबंद (Gariaband) और धमतरी (Dhamtari) में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मानसून सिस्टम बना सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश (South-East Uttar Pradesh) और उससे लगे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊपर एक अवदाब (Low Pressure Area) बना हुआ है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। वहीं, मानसून द्रोणिका रेखा (Monsoon Trough Line) भी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे वर्षा की गतिविधियां और तेज हो रही हैं।

Advertisment

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा (H.P. Chandra) ने बताया कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की रेड: बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़, जानें क्या है मामला?

Chhattisgarh Rain CG weather update raipur weather Monsoon alert Chhattisgarh Rain Alert Bastar Heavy Rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें