Chhattisgarh News: पिछले कुछ दिनों से ट्रेन संबंधित कई घटनाएँ सामने आ रही हैं। बिहार से भी बड़ी दुर्घटना सामने आई जहां ट्रेन एक्सीडेंट हुआ जिसमें कई लोगों को छति पहुंची।
घटनाओं से बचाव के लिए लिया निर्णय
बुधवार को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 12 से अधिक डिब्बे पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और डायवर्ट किया गया, जिसमें कम से कम 6 लोगों की जान चली गई और लगभग 100 घायल हो गए।
इन्ही घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ के रेलवे विभाग ने बड़ा फैसला लिया है ताकि ऐसे दुर्घटना के समय लोगों को इसके बारे में सूचना मिल सके और कम से कम छति हो।
आपत्ति के बारे में सूचना देगा यंत्र
छत्तीसगढ़ के रेलवे विभाग द्वारा फायर अलार्म अलर्ट यंत्र ट्रेंन में लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों में जागरूकता हो सके और आपत्ति के समय सुरक्षा के उपाय लिए जा सकें।
यह यंत्र आग या आपदा के समय लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करता है और आपत्ति के बारे में जल्दी सूचना देगा, जिससे उचित कार्रवाई की जा सकेगी।
गैर ज़िम्मेदारी ओर लापरवाही से बचने के लिये रेल विभाग ने नया तरकीब सोचा है जो क़ी पहले से ही काफ़ी सारे रेल गाड़ियों में लगाया गया था ओर उनके अच्छे काम करने के बाद अब राजधानी रायपुर मै 415 ac कोच में लगाने क़ी बात सामने आयी है, साथ ही सुरक्षा को मध्य नज़र देखते हुऐ रेल गाड़ियों के पेंट्री से गैस सिलेंडर हटा दिया गया।
ट्रेन संबंधित घटनाओं से बचने और लोगों को जागरूक करने के लिए ये निर्णय लिया गया है, ताकि आपातकालीन स्तिथि में लोग सुरक्षा के लिए कुछ कोई व्यवस्था कर पाएँ।
ये भी पढ़ें:
DA Hike In Diwali: दिवाली में मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों बड़ा तोहफा, DA में हो सकती है बढ़ोतरी
NZ vs BAN World Cup 2023: रचिन रविंद्र होंगे बाहर! क्या होगी टीम और मैच की रणनीति, जानें पूरी खबर
Festival Business Ideas: नवरात्रि और दीवाली के मौके पर शुरू करें ये बिज़नेस, होगा लाखों का फायदा
chhattisgarh news, train accident, train accident news, fire alarm machine in train, bihar train accidents