Advertisment

रायगढ़ में 12वीं की छात्रा की संदिग्‍ध मौत: वैदिक इंटर नेशनल स्‍कूल हॉस्‍टल के वॉशरूम में मिली किशोरी की लाश

Chhattisgarh Raigarh Vedic International School Hostel Washroom 12th Class Girl Student Death Case; शहर से कुछ ही दूरी में सारंगढ़ रोड पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया

author-image
Sanjeet Kumar
Raigarh Student Death Case

Raigarh Student Death Case

Raigarh Student Death Case: छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के वैदिक इंटर नेशनल स्‍कूल के हॉस्‍टल में 12वीं की छात्रा की संदिग्‍ध मौत हो गई है। छात्रा की वॉशरुम में लाश मिलने के बाद हॉस्‍टल और स्‍कूल में हड़कंप मच गया है। इस मामले में एनएसयूआई ने स्‍कूल प्रबंधन पर इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही इस मामले की निष्‍पक्ष जांच कराने की मांग की है। यह पूरा मामला जूट मिल थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के सारंगढ़ (Raigarh Student Death Case) रोड पटेलपाली के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की सुबह हड़कंप मच गया। जहां के गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं की एक छात्रा की संदिग्ध हालत में वॉशरुम में लाश मिली। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा की मौत नहाते वक्‍त हार्ट अटैक से होने की संभावना है। हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरवाजा नहीं खुला तो दी प्रबंधन को सूचना

जानकारी मिली है कि छात्रा (Raigarh Student Death Case) पिछले दो दिनों से सर्दी और बुखार का शिकार थी। सोमवार की सुबह वह नहाने के लिए वॉशरूम गई थी, लेकिन वह बाहर नहीं निकलीं। इस पर दूसरी छात्राओं ने नहाने के लिए दरवाजा खटखाटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई और गेट बंद था।

छात्राओं ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। गेट खोला तो छात्रा वॉशरूम में बेहोश पड़ी हुई मिली। जिसे स्कूल प्रबंधन ने अपेक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रबंधन का कहना है कि छात्रा को सोमवार की सुबह कार में अस्पताल लाया था, छात्रा ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai DPS School: डीपीएस स्‍कूल में छात्रा से छेड़छाड़ वाले मामले में दो महीने बाद एफआईआर, जांच कमेटी गठित

पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा (Raigarh Student Death Case) अभी नहीं हो पाया है। पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर स्‍कूल प्रबंधन के द्वारा बिना कोई ठोस कारण के ही स्कूल में अचानक से छुट्टी घोषित कर दी है। सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस अगला स्‍टेप लेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सूरजपुर में बंदूक लेकर पहुंचा हेडमास्‍टर: बरबसपुर हाई स्‍कूल शिक्षिका को गोली मारने की दी धमकी; प्रधानपाठक सस्‍पेंड

Advertisment
chhattisgarh news raigarh news Raigarh Vedic School
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें