/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/G7DAoU2j-Chhattisgarh-News-4.webp)
Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिला (Raigarh District) अंतर्गत घरघोड़ा थाना क्षेत्र (Gharghoda Police Station Area) के रायकेरा गांव (Raikera Village) में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एनटीपीसी मुआवजा (NTPC Compensation) की रकम को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपने पिता और नानी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान और घटना की जानकारी
[caption id="" align="alignnone" width="730"]
रायकेरा गांव के इसी घर में मिली थी दोनों की लाश[/caption]
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान घुराउ राम सिदार (Ghurau Ram Sidar) उम्र 60 वर्ष और उनकी मां सुखमेत सिदार (Sukhmet Sidar) उम्र 80 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, सुखमेत की बेटी जो घटना के समय वहां मौजूद थी, गंभीर रूप से घायल हुई है और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हत्या की साजिश में शामिल था परिवार का ही एक बुजुर्ग
घटना 2 अक्टूबर की शाम की है जब रविशंकर सिदार (Ravishankar Sidar) उम्र 26 वर्ष ने अपने रिश्तेदार रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा (Ramprasad Sidar alias Gariha) उम्र 83 वर्ष के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की योजना बनाई। रस्सी से गला घोंटकर पहले पिता को मारा गया, और फिर विरोध करने पर नानी को भी जान से मार दिया।
[caption id="" align="alignnone" width="730"]
पिता और नानी की गला दबाकर की हत्या[/caption]
गांव के कोटवार ने दी पुलिस को सूचना
3 अक्टूबर की सुबह गांव के कोटवार सकिर्तन राठिया (Sakirtan Rathia) ने घर के बाहर लाशें देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी, एफएसएल और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि मौत का कारण गला दबाना और मारपीट था। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस (Section 103(1) BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पूछताछ में कबूला जुर्म, रस्सी बरामद
जांच में जब पुलिस ने रविशंकर और रामप्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि मुआवजे के पैसे को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी जब्त कर ली है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA रेणुका सिंह के ‘सरकार में रावण’ वाले बयान पर घमासान: टीएस सिंहदेव ने किया समर्थन, जानें क्या कहा?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें