Advertisment

रायगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: ओडिशा से लाई जा रही 50 लाख की गांजा खेप जब्त, सरगुजा निवासी तस्कर गिरफ्तार

Raigarh Ganja Smuggling: रायगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, ओडिशा से लाई जा रही 50 लाख की गांजा खेप जब्त, सरगुजा निवासी तस्कर गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
रायगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: ओडिशा से लाई जा रही 50 लाख की गांजा खेप जब्त, सरगुजा निवासी तस्कर गिरफ्तार

Raigarh Ganja Smuggling: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 लाख रुपए की कीमत का गांजा (Ganja) जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई घरघोड़ा थाना (Ghargoda Police Station) क्षेत्र में गुरुवार शाम को की गई। आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर रायगढ़ के रास्ते अन्य जिलों में सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था।

Advertisment

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह (Uttam Pratap Singh) को सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक कार में गांजा की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने साइबर सेल (Cyber Cell) और थाना घरघोड़ा तथा पूंजीपथरा पुलिस के साथ साझा कर त्वरित कार्रवाई की।

थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू (Kumar Gaurav Sahu) की अगुवाई में टीम ने घरघोड़ा-लैलूंगा मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर में एक हुंडई कार (Hyundai Car) आते देख पुलिस ने उसे रोका। तलाशी लेने पर कार में एक-एक किलो के 250 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिनका कुल वजन 257.5 किलोग्राम निकला। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई है।

आरोपी सरगुजा का रहने वाला

गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष दास (Santosh Das) पिता बुधराम दास, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम चीताबहार, थाना दरिमा, जिला सरगुजा (Sarguja) के रूप में हुई है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त कार, एक वीवो मोबाइल (Vivo Mobile) और अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस का अनुमान है कि यह गिरोह लंबे समय से राज्य में गांजा सप्लाई कर रहा था।

Advertisment

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी संतोष दास को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 20 (बी) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खेप कहां-कहां सप्लाई की जानी थी।

पुलिस की सख्त निगरानी से तस्करों में हड़कंप

रायगढ़ जिले में लगातार नशा तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई बड़ी गांजा और ड्रग्स की खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई से तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Raipur News: ब्लू वाटर में नहाने गए दो स्कूली छात्र डूबे, तीन साल में 13 मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें