Advertisment

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को मिले PG के चार नए कोर्स: राज्य के MBBS पास छात्रों को मिलेगा फायदा, अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

Raigarh Medical College PG Courses: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को मिले PG के चार नए कोर्स, राज्य के MBBS पास छात्रों को मिलेगा फायदा, अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

author-image
Harsh Verma
CG News

Raigarh Medical College PG Courses: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले (Raigarh District) के स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (Late Lakhiram Agrawal Government Medical College) को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (National Medical Commission) से चार नए स्नातकोत्तर (PG) कोर्स की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) और वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) की पहल पर मिली है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली: कमिश्नर बनने की रेस में 4 अफसरों के नाम, कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

अब राज्य के मेडिकल छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

नए कोर्स की मंजूरी के बाद अब छत्तीसगढ़ के MBBS पास छात्र (MBBS Passed Students) राज्य में ही उच्च शिक्षा (Higher Medical Education) प्राप्त कर सकेंगे। पहले छात्रों को PG पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों या निजी कॉलेजों में जाना पड़ता था, लेकिन अब रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में ही यह अवसर उपलब्ध होगा।

डीन डॉ. विनीत जैन (Dr. Vineet Jain) ने बताया कि इस सत्र 2025-26 (Session 2025-26) में कुल 40 PG सीटों (PG Seats) पर प्रवेश होगा। इसमें पूर्व से संचालित एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, एफएमटी, कम्यूनिटी मेडिसिन, मनोरोग, आर्थो, एनेस्थीसिया और ईएनटी विभाग की सीटें शामिल हैं।

Advertisment

किन विभागों को मिली मंजूरी

  1. जनरल सर्जरी विभाग (General Surgery Department) – 4 सीटें
  2. मेडिसिन विभाग (Medicine Department) – 4 सीटें
  3. प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग (Obstetrics & Gynecology Department) – 2 सीटें
  4. चर्म रोग विभाग (Dermatology Department) – 2 सीटें

इन सीटों के जुड़ने से कॉलेज में अब और अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialist Doctors) तैयार होंगे, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने जताई खुशी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह मंजूरी रायगढ़ और पूरे राज्य के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

Advertisment

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इसे छत्तीसगढ़ की मेडिकल शिक्षा व्यवस्था (Medical Education System) के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार मेडिकल संस्थानों को उन्नत करने की दिशा में काम कर रही है।

अब छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता

राज्य में अब तक मेडिकल छात्रों को PG की पढ़ाई के लिए सीमित विकल्प मिलते थे। लेकिन रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में नए कोर्स शुरू होने से न केवल छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी से अस्पतालों में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बीजापुर में टिम्बर माफियाओं पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: पुलिस लाइन के पास डेरी फार्म से अवैध सागौन लकड़ी का भंडार जब्त

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें