Advertisment

रायगढ़ में सनसनी: पति-पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, घर में दफन मिले शव, खून और बदबू से खुला राज

Raigarh Family Murder Case: रायगढ़ में सनसनी, पति-पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, घर में दफन मिले शव, खून और बदबू से खुला राज

author-image
Harsh Verma
Raigarh Family Murder Case

AI Image

Raigarh Family Murder Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या (Murder) का मामला सामने आया। खरसिया थाना (Kharsia Police Station) क्षेत्र के ठुसेकेला (Thusekela) गांव स्थित राजीव नगर मोहल्ले में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों के शव घर के अंदर दफन (Buried) मिले। यह घटना न केवल पूरे इलाके को दहला गई बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई।

Advertisment

बंद घर से उठी बदबू और खुला राज

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image घर पिछले दो से तीन दिनों से बंद था।[/caption]

गांव वालों ने बताया कि बुधराम उरांव (Budhram Oraon) का घर पिछले दो से तीन दिनों से बंद था। अचानक वहां से तेज बदबू (Bad smell) आने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खोलकर अंदर देखा गया। वहां खून (Blood) के छींटे और जमीन खोदने जैसे निशान दिखाई दिए। संदेह गहराने पर जब मिट्टी हटाई गई तो पति बुधराम, पत्नी सोहद्रा (Sohdra), बेटा अरविंद (Arvind) और बेटी शिवांगी उरांव (Shivangi Oraon) के शव बरामद हुए।

कुल्हाड़ी और रॉड से की गई हत्या

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि चारों की हत्या कुल्हाड़ी (Axe) और रॉड (Rod) जैसे हथियार से की गई है। घटना कितनी निर्मम थी, इसका अंदाजा घर के अंदर बिखरे खून से लगाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image इसी जगह पर चारों के शव दफन मिले[/caption]

पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

पुलिस ने पूरे घर को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Expert) और डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

गांव में दहशत और गम का माहौल

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image घटना से पूरा ठुसेकेला गांव दहशत[/caption]

Advertisment

इस घटना से पूरा ठुसेकेला गांव दहशत और गम में है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर इस जघन्य हत्या (Brutal Murder) को किसने अंजाम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बुधराम और उनका परिवार शांत स्वभाव का था और कभी किसी से दुश्मनी नहीं रखता था। ऐसे में हत्या के पीछे की वजह रहस्य बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन-सिस्टम फेल: बिजली गिरने से ATC में खराबी, विजिबिलिटी कम होने पर कई फ्लाइट कैंसिल और डायवर्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें