Chhattisgarh Police Constables Suspended: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूंजीपथरा थाने के दो आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
निलंबित आरक्षक क्रमांक 624, धर्मेंद्र प्रताप सिंह और आरक्षक क्रमांक 80, डोमन सिदार पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी मामलों के नाम पर डराकर अवैध वसूली की थी। इस कार्रवाई से सामने आया कि पुलिस प्रशासन ऐसे कृत्यों के प्रति गंभीर है और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।
आरक्षकों को किया लाइन अटैच (Chhattisgarh Police Constables Suspended)
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने हाल ही में एक शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि दोनों आरक्षकों ने उसे झूठे मामले में फंसाने का प्रयास किया और उससे बड़ी राशि की मांग की।
जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर दोनों आरक्षकों को निलंबित (Chhattisgarh Police Constables Suspended) करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से उठाया गया है।
मामले में आगे की जांच जारी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाए।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने उसकी गाड़ी को अवैध रूप से थाना में रख लिया और उससे रुपए मांगने के साथ ही फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दी। इससे परेशान होकर ड्राइवर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। बुधवार को इस मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया और उन्हें लाइन अटैच कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए की गई है।