Advertisment

रायगढ़ में बीमार बच्ची के साथ बैगा ने की दरिंदगी: झाड़-फूंक के लिए परिजनों ने बुलाया था घर, आरोपी गिरफ्तार

Raigarh Minor Rape Case: रायगढ़ में बीमार बच्ची के साथ बैगा ने की दरिंदगी, झाड़-फूंक के लिए परिजनों ने बुलाया था घर, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
child rape

Raigarh Minor Rape Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बीमार बच्ची के इलाज के नाम पर परिजनों ने गांव के बैगा त्रिभुवन अगरिया को झाड़-फूंक के लिए घर बुलाया, लेकिन उसने नाबालिग को पूजा सामग्री बाहर रखने के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

Advertisment
पूजा सामग्री घर से दूर रखने का दिया बहाना

जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय नाबालिग की तबीयत कई दिनों से खराब थी। इलाज में सुधार न होने पर परिजनों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया और गोढ़ी गांव निवासी बैगा त्रिभुवन अगरिया को बुलाया।

आरोपी रविवार शाम को घर आया और झाड़-फूंक की रस्में करने लगा। उसने पत्तों में पूजा सामग्री रखकर बच्ची को सौंपा और कहा कि इसे 100 मीटर दूर अमाबोरिया इलाके में दो स्थानों पर रख आना है। वह खुद भी बच्ची के साथ बाहर चला गया और परिजनों से कहा कि वे घर पर रहें।

लड़की के नहीं लौटने पर परिजन हुए चिंतित

काफी देर तक लड़की के नहीं लौटने पर परिजनों को शक हुआ। वे खोज में निकले तो आरोपी बैगा उन्हें संदिग्ध अवस्था में मिला और भाग निकला। जब बच्ची घर लौटी तो वह डरी हुई थी और रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई।

Advertisment
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

परिजनों ने तुरंत तमनार थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी त्रिभुवन अगरिया के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उसने इसी तरह की वारदातें अन्य जगहों पर तो नहीं की हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: राज्यपाल का लेटर पैड चोरी करने वाला फर्जी महामंडलेश्वर गिरफ्तार, 5 साल बाद छिंदवाड़ा से पकड़ाया अजय रामदास

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कल कैबिनेट बैठक: पेयजल संकट और सुशासन तिहार पर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें