CG ACB Action: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में एसीबी (ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। खरसिया (Kharsia) स्थित आबकारी कार्यालय (Excise Office) में उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग (Santosh Kumar Narang) को 50 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
धर्मजयगढ़ निवासी ने की थी शिकायत
20 अगस्त को धर्मजयगढ़ (Dharamjaigarh) निवासी सुनीत टोप्पो (Sunit Toppo) ने एसीबी इकाई बिलासपुर (ACB Bilaspur) में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 अगस्त को आरोपी संतोष नारंग ग्राम पंडरी महुआ (Pandri Mahua Village) में उसकी मां के घर पहुंचे और शराब बनाने का आरोप लगाते हुए घर का सामान चेक किया।
इस दौरान उन्होंने कुछ कागजों पर उसकी मां के हस्ताक्षर लिए और बाद में कार्रवाई से बचाने के नाम पर 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की।
शिकायत की पुष्टि और ट्रैप की तैयारी
सुनीत टोप्पो रिश्वत नहीं देना चाहता था और उसने एसीबी से संपर्क किया। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप (Trap) की योजना बनाई। तय प्लान के अनुसार सुनीत को रिश्वत की रकम लेकर आरोपी तक भेजा गया।
जैसे ही संतोष नारंग ने खरसिया स्थित कार्यालय में 50 हजार रुपए लिए, एसीबी टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
विभाग में मचा हड़कंप
आबकारी विभाग (Excise Department) में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। आरोपी उप निरीक्षक से 50 हजार रुपए की रिश्वत रकम जब्त की गई। एसीबी ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (Prevention of Corruption Act, 1988) की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में NHM कर्मियों की हड़ताल जारी: डिप्टी CM से मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेता हिरासत में, सरकार का रुख सख्त