Advertisment

Rahul Gandhi on Nun Arrest: राहुल गांधी ने की ननों की तत्काल रिहाई की मांग, कहा- अल्पसंख्यकों पर हो रहा नियोजित उत्पीड़न

Rahul Gandhi on Nun Arrest: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूडीएफ सांसदों ने छत्तीसगढ़ की दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार दो ननों की रिहाई की मांग संसद में उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों का सुनियोजित उत्पीड़न किया जा रहा है।

author-image
Shashank Kumar
Rahul Gandhi on Nun Arrest

Rahul Gandhi on Nun Arrest

Rahul Gandhi on Nun Arrest:  राज्यसभा और लोकसभा के विपक्षी सांसदों (UDF & Congress Protest) ने छत्तीसगढ़ की दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार दो कैथोलिक ननों को उनकी आस्था के आधार पर निशाना बनाए जाने के आरोप पर तत्काल रिहाई की मांग संसद में उठाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे भाजपा-आरएसएस का सुनियोजित ‘भीड़ नियम’ बताया है।

Advertisment

धार्मिक स्वतंत्रता संवैधानिक अधिकार- राहुल का आरोप

राहुल गांधी (Religious Freedom India) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ननों के खिलाफ कार्रवाई उनकी धार्मिक आस्था के चलते की गई और यह बुनियादी संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने दोनों ननों की तत्काल रिहाई और अन्याय के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की।

यूडीएफ सांसदों का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, RSP के एन.के. प्रेमचंद्रन और IUML के E.T. मोहम्मद बशीर सहित यूडीएफ सांसदों (UDF MPs Protest Parliament) ने संसद परिसर में ‘अल्पसंख्यकों पर हमले बंद करो’ के पोस्टर के साथ विरोध किया और ननों की गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ननों पर मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप

जीआरपी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत (Bajrang Dal Allegation) पर की गई, जिसमें आरोप था कि गिरफ्तार ननें तीन युवतियों का धर्मांतरण कर उन्हें आगरा ले जा रही थीं। दोनों ननों सहित एक अन्य व्यक्ति को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

धर्मांतरण नहीं उत्पीड़न है मामला

श्री वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह घटना भाजपा-आरएसएस तंत्र (BJP-RSS environment) की धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपराधी समझने वाली मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ ऐसे उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार को तुरंत बीच में आकर कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:  CG News: छत्तीसगढ़ में सारनाथ एक्सप्रेस से गांजा तस्करी का खुलासा, GRP-RPF की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार

गृह मंत्री को लिखे गए पत्र

राहुल गांधी और यूडीएफ सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ तेज कार्रवाई और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने का आग्रह किया। इस घटना को भाजपा-शासित राज्यों में बढ़ते अल्पसंख्यक उत्पीड़न का प्रतीक बताया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जमीन पर बढ़ते कब्जे: 4 लाख से अधिक वन अधिकार दावे खारिज, संसद में पेश हुई रिपोर्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Rahul Gandhi on nun arrest Chhattisgarh nuns release demand minority rights protest India religious freedom controversy UDF MPs protest in Parliament Bajrang Dal conversion case Durg railway station arrest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें