Advertisment

छत्तीसगढ़ में PSC-व्यापम की परीक्षाएं: माइनिंग इंस्पेक्टर-सहकारी बैंक भर्ती में नया सवाल पैटर्न, कैंडिडेट्स हुए कंफ्यूज

Chhattisgarh PSC Exam: छत्तीसगढ़ में PSC-व्यापम की परीक्षाएं, माइनिंग इंस्पेक्टर-सहकारी बैंक भर्ती में नया सवाल पैटर्न, कैंडिडेट्स हुए कंफ्यूज

author-image
Harsh Verma
CG Vyapam PET-PPHT Exam Date

Chhattisgarh PSC Exam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रविवार को दो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की गईं। एक ओर राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) ने माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) के 35 पदों के लिए परीक्षा कराई, वहीं व्यापम (Vyapam) ने अपेक्स बैंक (Apex Bank) और 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (District Cooperative Central Banks) में कुल 23 पदों के लिए एग्जाम लिया। दोनों ही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र का पैटर्न इस बार लगभग एक जैसा रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बालोद में कच्चे मकान की दीवार ढहने से युवक की दर्दनाक मौत: अचानक हुआ हादसा, पास की दुकान जा रहा था विनय

पहली बार PSC परीक्षा में जैमर का इस्तेमाल

PSC परीक्षा में पहली बार मोबाइल नेटवर्क जैमर (Jammer) का इस्तेमाल किया गया। व्यापम की परीक्षाओं में पहले से ही जैमर का प्रयोग किया जाता रहा है। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई।

अपीयर होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या कम

आंकड़ों पर नजर डालें तो अपेक्स बैंक और सहकारी बैंकों की भर्ती परीक्षा साल 2023 में निकली थी। तब करीब 30 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन रविवार को परीक्षा में शामिल होने वाले केवल 3 हजार यानी 10% उम्मीदवार ही पहुंचे। वहीं, PSC की माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2022 में निकली थी। इसमें 2,427 कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में केवल 1,003 यानी लगभग 40% ही शामिल हुए।

Advertisment

सवालों का बदला पैटर्न, कैंडिडेट्स परेशान

पेपर का लेवल एक्सपर्ट्स के अनुसार "मॉडरेट" रहा। प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ दीपांशु झा (Dipanshu Jha) ने बताया कि इस बार वन लाइनर (One-Liner) सवाल बहुत कम पूछे गए। उनकी जगह कथन और कारण (Assertion & Reason) वाले प्रश्न और कूट (Codes) आधारित सवाल ज्यादा पूछे गए। उम्मीदवारों के लिए सवाल आसान थे, लेकिन मल्टीपल ऑप्शन (Multiple Options) होने से कंफ्यूजन बढ़ गया और पेपर कठिन लगने लगा।

उदाहरण से समझिए नया पैटर्न

माइनिंग इंस्पेक्टर परीक्षा में PSC ने बत्तीसा मंदिर (Battisa Temple) से जुड़ा सवाल कथनात्मक शैली में पूछा। इसी तरह व्यापम ने भी सहकारिता विभाग के पेपर में "राज्य का पहला सहकारी बैंक कौन सा था" जैसे सवाल को पुराने पैटर्न की बजाय नए कथन और विकल्प शैली में रखा। पहले सीधे पूछे जाने वाले सवाल अब बदले हुए पैटर्न में पूछे जाने लगे हैं, जिससे कैंडिडेट्स को कठिनाई हुई।

पूछे गए सवालों की झलक

माइनिंग इंस्पेक्टर पेपर में जोगी माला गुफा (Jogi Mala Cave), बस्तर का खजुराहो (Khajuraho of Bastar) और CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) का फुल फॉर्म पूछा गया। वहीं व्यापम की परीक्षा में कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine), प्रदेश की जनसंख्या, राजस्व कर का सबसे बड़ा स्त्रोत और राज्य का पहला सहकारी बैंक जैसे सवाल शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीएम साय का बयान: केदार कश्यप पर लगे मारपीट आरोप को बताया निराधार, बस्तर में बाढ़ को लेकर दी ये जानकारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें