Advertisment

CG Online Property Registration: CG में रजिस्ट्री के 10 नए नियम लागू, घर बैठे रजिस्ट्री,ऑटोमेटिक नामांतरण की सुविधा

CG Online Property Registration: छत्तीसगढ़ में डिजिटल रजिस्ट्री की शुरुआत, घर बैठे मिलेगी 10 नई सुविधाएं Digital Property Registry Begins in Chhattisgarh with 10 New Online Services

author-image
Ashi sharma
CG Online Property Registration

CG Online Property Registration

CG Online Property Registration:  छत्तीसगढ़ सरकार ने आज से रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए 10 बड़ी तकनीकी सुविधाएं शुरू की जाएगी। इनका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। अब लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्री, दस्तावेज सर्च, पेमेंट और नामांतरण जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Advertisment

जानिए वो 10 सुविधाएं जो बदल देंगी रजिस्ट्री का तरीका

आधार लिंक सुविधा

अब पक्षकार की पहचान बायोमेट्रिक तरीके से आधार के माध्यम से होगी, जिससे फर्जी रजिस्ट्री पर रोक लगेगी।

ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड सुविधा

अब कोई भी व्यक्ति खसरा नंबर से किसी संपत्ति की पूर्व की रजिस्ट्री की जानकारी ऑनलाइन सर्च कर सकेगा और उसकी कॉपी भी डाउनलोड कर सकेगा।

भारमुक्त प्रमाण पत्र

संपत्ति पर कोई लोन या बंधक है या नहीं, इसकी जानकारी भी अब ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र से मिल जाएगी।

Advertisment

कैशलेस पेमेंट सिस्टम

अब स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क का भुगतान एक साथ UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकेगा।

वॉट्सऐप नोटिफिकेशन

रजिस्ट्री से जुड़ी हर जानकारी – स्लॉट बुकिंग, स्टेटस और रजिस्ट्री पूर्ण होने की सूचना – अब वॉट्सऐप पर मिलेगी।

यह भी पढ़ें- अनुकंपा नियुक्ति पर CG हाई कोर्ट का अहम फैसला, परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में है, तो नहीं मिलेगा लाभ

Advertisment

डिजलॉकर सुविधा

अब रजिस्ट्री के दस्तावेज डिजीलॉकर में सुरक्षित रहेंगे और कभी भी ऑनलाइन एक्सेस किए जा सकेंगे।

ऑटो डीड जनरेशन

अब पक्षकार को दस्तावेज तैयार करने अलग-अलग लोगों के पास नहीं जाना पड़ेगा। ऑनलाइन ही डीड बन जाएगी।

डिजी-डॉक्यूमेंट सुविधा

शपथ पत्र, अनुबंध आदि अब डिजिटल स्टांप के साथ घर बैठे बनाए जा सकेंगे।

घर बैठे रजिस्ट्री सुविधा

ऑनलाइन इंटरव्यू और होम विजिट के जरिए पारिवारिक रजिस्ट्री, हक त्याग आदि अब सिर्फ ₹500 में घर बैठे कर सकेंगे।

Advertisment

स्वतः नामांतरण

अब रजिस्ट्री होते ही संपत्ति का नामांतरण राजस्व रिकॉर्ड में अपने आप हो जाएगा। नामांतरण के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

पंजीयन हुआ पेपरलेस और पारदर्शी

सरकार का कहना है कि इस नई व्यवस्था से पंजीयन प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और पारदर्शी होगी। अब न तो बिचौलियों की ज़रूरत पड़ेगी, न ही लोगों को लंबी कतारों में लगना होगा। इससे आम जनता का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ HC मे ग्रीष्म अवकाश घोषित: छुट्टियों में भी चलती रहेगी न्यायिक प्रक्रिया, इन तारीखों को बैठेंगी विशेष पीठ

Chhattisgarh registry update online property registration digital mutation Aadhaar-based registry DigiLocker registry cashless property registration online deed generation WhatsApp property alerts home registry service property certificate online छत्तीसगढ़ रजिस्ट्री नई सुविधा घर बैठे रजिस्ट्री डिजिटल पंजीयन छत्तीसगढ़ ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्री नामांतरण ऑनलाइन आधार आधारित पंजीयन डिजीलॉकर रजिस्ट्री ऑनलाइन डीड जनरेशन कैशलेस रजिस्ट्री व्हाट्सएप नोटिफिकेशन रजिस्ट्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें