Advertisment

CG Professor Promotion 2025:अब प्राचार्य विहीन नहीं रहेगा छत्तीसगढ़ का कोई कॉलेज, वर्षों से रुके प्रमोशन को मिली हरी झंडी

Chhattisgarh Professor Promotion 2025: छत्तीसगढ़ में वर्षों से अटकी प्रोफेसर प्रमोशन प्रक्रिया पूरी, 369 सहायक प्राध्यापक बनेंगे प्राचार्य, 200 कॉलेजों को मिलेंगे रेगुलर प्राचार्य।

author-image
Shashank Kumar
CG Professor Promotion 2025

CG Professor Promotion 2025

CG Professor Promotion 2025: छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से प्राचार्य विहीन कॉलेजों में अब स्थायी प्राचार्य नियुक्त किए जाएंगे। हायर एजुकेशन विभाग के अनुसार, नए शिक्षा सत्र से पहले सभी रिक्त प्राचार्य पदों को भरने की तैयारी अंतिम चरण में है। यह संभव हो पाया है सहायक प्राध्यापकों के प्रमोशन को लेकर लिए गए ऐतिहासिक फैसले की वजह से, जो वर्षों से अटका हुआ था।

Advertisment

2018 से अटका था प्रमोशन, अब मिली मंजूरी 

प्रदेश के सैकड़ों सहायक प्राध्यापक (Professor Promotion 2025) लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे। 452 स्वीकृत पदों के लिए 2018 में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। साल 2023 में कोर्ट से क्लियरेंस मिलने के बाद भी प्रक्रिया डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की फाइलों में अटकी रही। लेकिन अब उच्च शिक्षा सचिव डॉ. एस भारतीदासन और आयुक्त संतोष देवांगन के नेतृत्व में यह मामला प्राथमिकता में आकर निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

369 सहायक प्राध्यापक होंगे प्रोफेसर 

हायर एजुकेशन विभाग ने हाल ही में 452 में से 369 सहायक प्राध्यापकों को प्रमोशन के लिए उपयुक्त पाया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) से इनकी लिस्टिंग अगले सप्ताह पूरी कर ली जाएगी, जिसके तुरंत बाद विभाग प्रमोशन और पोस्टिंग आदेश जारी करेगा। इन प्राध्यापकों को 2016 से सीनियरिटी दी जा रही है, जिससे प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक अनुभव की शर्त भी पूरी हो जाएगी।

200 से अधिक कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के भरोसे 

प्रदेश में कुल 335 सरकारी कॉलेज हैं, जिनमें स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तर की पढ़ाई होती है। इनमें से करीब 200 कॉलेज अभी प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रहे हैं। 369 प्रोफेसरों की पोस्टिंग के बाद इन कॉलेजों को नियमित प्राचार्य मिल जाएंगे। इससे न सिर्फ प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी, बल्कि शैक्षणिक वातावरण को भी मजबूती मिलेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Food Poisoning: शादी समारोह बना फूड पॉइजनिंग का केंद्र, बिलासपुर-कोरबा में 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

हर विधानसभा सत्र में उठता था सवाल 

प्राचार्य पदों (Professor Promotion 2025) की रिक्तता को लेकर हर विधानसभा सत्र में सवाल उठते थे और जवाब आता था - “पद रिक्त हैं, प्रक्रिया जारी है।” लेकिन अब विभाग के इस मजबूत फैसले के बाद यह सवाल विधानसभा में नहीं गूंजेगा। हालांकि, अब भी सैकड़ों सहायक प्राध्यापकों के पद खाली हैं, जिस पर अगला ध्यान केंद्रित किया जाना जरूरी है।

सीएम साय की समीक्षा बैठक आज 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम छह बजे उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में खाली पड़े सहायक प्राध्यापकों के पदों को भरने पर भी विस्तार से विचार किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:    छत्तीसगढ़ में 2000 पाकिस्तानी नागरिकों की होगी जांच: रायपुर में रह रहे 1800 पर निगरानी, केंद्र के निर्देश पर बड़ा एक्शन

Chhattisgarh Higher Education Department Vishnudeo Sai News Professor Promotion 2025 Chhattisgarh College Principal News Chhattisgarh College Principal Appointment Professor DPC Chhattisgarh Higher Education Department CG College Professor Promotion News Chhattisgarh Sarkari College News Assistant Professor Promotion CG Chhattisgarh Professor Promotion 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें