Advertisment

छत्‍तीसगढ़ उपार्जन केंद्रों पर माइक्रो ATM: अब किसानों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, केंद्र पर ही तुरंत निकाल सकेंगे कैश

Chhattisgarh Paddy Purchase 2025; Farmers Procurement Centers Cash Withdrawal Micro ATMs Details; छत्‍तीसगढ़ सरकार ने धान बेचने वाले किसानों को राहत देने के लिए उपार्जन केंद्रों पर माइक्रो एटीएम की सुविधा शुरू की है

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Micro ATM

Chhattisgarh Micro ATM

Chhattisgarh Micro ATM: छत्‍तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया और बड़ी सुविधा प्रदान की है। इससे उपार्जन केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों को तुरंत ही नकदी की समस्‍या का समाधान मिल जाएगा।

Advertisment

किसानों को धान बेचने के तुरंत बाद बैंक (Chhattisgarh Micro ATM) जाने की जरूरत नहीं होगी। किसान अपने खरीदी केंद्र से ही माइक्रो एटीएम के माध्‍यम से 2 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक तुरंत निकाल सकेंगे। इससे उनकी तुरंत की आर्थिक जरूरत पूरी हो जाएगी। राज्‍य सरकार की इस पहल से किसानों को काफी राहत मिलेगी।

किसानों को 72 घंटे में होगा भुगतान

Chhattisgarh Paddy Procurement Center

छत्‍तीसगढ़ में समर्थन मूल्‍य पर धान खरीदी (Chhattisgarh Micro ATM) 14 नवंबर से शुरू हुई है। धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। इसी के साथ ही राज्‍य सरकार ने उपार्जन केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों को 72 घंटे के अंदर भुगतान करने की व्‍यवस्‍था बनाई है।

इससे कि किसान अपने दैनिक खर्च, इसमें किराया, हमाली और मजदूरी का भुगतान तुरंत कर सकें। इसके लिए किसानों को उपार्जन केंद्रों पर ही माइक्रो एटीएम के माध्‍यम से नकदी मिल जाएगी, इसके लिए उन्‍हें बैंक जाने की आवश्‍यकता भी नहीं पड़ेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मोमोज खाने वाले ऐसे भी: 10 महीने में खा गए 1.5 करोड़ के मोमोज, उड़ गए GST ऑफिसर्स के होश, लगाया लाखों का जुर्माना

सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर से मिलेगी मदद

छत्‍तीसगढ़ में किसानों की समस्‍याओं के समाधान (Chhattisgarh Micro ATM) के लिए कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं। उनकी समस्‍याओं के समाधान के लिए केंद्रों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जहां विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां किसान अपनी समस्या का समाधान करा सकेंगे। कंट्रोल रूम का नंबर 0771-2425463 दिया गया है, जहां किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पीएम आवास योजना: छत्‍तीसगढ़ सरकार बनाकर देगी 15 हजार घर, मात्र इन परिवारों को मिलेगा आशियाना

Advertisment
Chhattisgarh Micro Atm Farmer Cash Withdrawal Procurement Centers Paddy Purchase 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें