Advertisment

छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम: HC ने कहा- फीस तय करना सरकार का अधिकार, स्कूल संघ की याचिका खारिज

CG Private School Fee Regulation: छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, HC ने कहा- फीस तय करना सरकार का अधिकार, स्कूल संघ की याचिका खारिज

author-image
Harsh Verma
CG Private School Fee Regulation

CG Private School Fee Regulation: छत्तीसगढ़ में अब निजी स्कूल (Private Schools) मनचाही फीस नहीं वसूल सकेंगे। सरकार इसको लेकर नियम लागू कर सकती है। हाईकोर्ट (High Court) ने राज्य सरकार के “छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय शुल्क विनियमन अधिनियम 2020” (Chhattisgarh Non-Government School Fee Regulation Act, 2020) और उससे जुड़े नियमों को पूरी तरह संवैधानिक करार देते हुए, निजी स्कूल संघ की याचिका को खारिज कर दिया है।

Advertisment

सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय के. अग्रवाल और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने स्पष्ट किया कि शिक्षा संविधान की समवर्ती सूची (Concurrent List) में आती है। राज्य सरकार को निजी स्कूलों की फीस तय करने का पूरा अधिकार है।

publive-image

याचिका में उठाए गए तर्क खारिज

निजी स्कूलों ने अधिनियम को संविधान के अनुच्छेद 14 (Right to Equality) और 19(1)(g) (Right to Practice Profession) का उल्लंघन बताया था। लेकिन कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता एक संघ है, न कि व्यक्तिगत नागरिक। इसलिए वे इन अनुच्छेदों का हवाला नहीं दे सकते।

हाईकोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले से राज्य के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिल सकती है। इसके तहत फीस बढ़ाने के लिए जिला समिति की अनुमति आवश्यक होगी। अधिनियम की धारा 10 के तहत कोई भी स्कूल बिना जिला शुल्क निर्धारण समिति की अनुमति के फीस नहीं बढ़ा सकता।

Advertisment

publive-image

समितियों को दिए जाएंगे कोर्ट जैसे अधिकार

समिति स्कूल से रजिस्टर, वेतन, खर्च, बिल्डिंग रेंट आदि रिकॉर्ड मांग सकती है। यदि कोई स्कूल मनमानी करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। स्कूलों को हर साल फीस से संबंधित 10 प्रकार के दस्तावेज रखने होंगे। साथ ही अभिभावक संघ (Parents Association) को भी फीस पर आपत्ति जताने का अधिकार मिलेगा।

 इस फैसले का असर

  • अभिभावकों को राहत: पारदर्शी प्रक्रिया से स्कूलों की मनमानी रुकेगी।
  • स्कूलों की जवाबदेही बढ़ेगी: बिना अनुमति फीस बढ़ाने पर कार्रवाई संभव।
  • सरकार की भूमिका स्पष्ट: फीस सीमा और जांच का अधिकार सरकार के पास।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती पर आएंगे PM मोदी: सीएम साय ने दिल्ली में दिया न्योता, मंत्रिमंडल विस्तार के भी संकेत

Advertisment
High Court decision छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल फीस नियंत्रण Chhattisgarh Private School Fee Regulation Private School Petition Rejected
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें