हाइलाइट्स
-
सोशल ऑडिट के बाद जनता के सामने तथ्य रखेगी बीजेपी
-
कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ के इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप
-
मूर्तिकारों को कार्यानुभव नहीं, राम जैसी नहीं प्रतिमा
रायपुर। Chhattisgarh Politics: राम वन गमन परिपथ को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है।
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने इसको लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। विधायक का आरोप है कि
छत्तीसगढ़ के इतिहास से छेड़छाड़ की किसी को अनुमति नहीं है। जिन कंपनियों ने मूर्ति बनाने का काम किया है, उन्हें इसका अनुभव नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि चंदखुरी में जो भगवान राम की मूर्ति है वह श्रीराम जैसी दिखती नहीं है।
(Chhattisgarh Politics) बीजेपी विधायक ने कहा कि किसी को राम के नाम पर भ्रष्टाचार करने का अधिकार नहीं है।
पिछली कांग्रेस की सरकार ने संस्कृति के नाम पर भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि राम वन गमन परिपथ का सोशल ऑडिट किया जाएगा।
इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर: Korba News: कोरबा में टीचर ने 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई, पिता ने शिक्षा अधिकारी से की शिकायत
जनता के सामने रखेंगे तथ्य
विधायक चंद्राकर ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार ने (Chhattisgarh Politics) छत्तीसगढ़ के इतिहास से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।
संस्कृति के नाम पर भ्रष्टाचार किया। राम वन परिपथ के निर्माण में भी कई तरह की अनियमितताएं हैं। जिनकी जांच की जाएगी।
सोशल ऑडिट में जो भ्रष्टाचार उजागर होंगे, उन्हें जनता के सामने तथ्य के साथ रखा जाएगा।
संबंधित खबर:Katni News: ट्रक में भरी प्याज की बोरियों के बीच लदा था 10 क्विंटल गांजा, जब्त, ट्रक को थाने में खड़ा किया
विधानसभा चुनाव में भी उठा था मुद्दा
(Chhattisgarh Politics) छत्तीसगढ़ में राम वन गमन परिपथ के निर्माण के दौरान पिछली कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने कई आरोप लगाए थे।
इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 में भी कांग्रेस की भूपेश सरकार पर राम वन गमन पथ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।
अब बीजेपी इसके सोशल ऑडिट की बात कह रही है।