Chhattisgarh Police Transfer News: छत्तीसगढ़ में दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जिले में लंबे समय बाद एक बड़ी सर्जरी की है। उन्होंने जिलेभर के 150 पुलिस अधिकारियों और आरक्षकों का तबादला किया है, जिसमें 18 एएसआई, 54 प्रधान आरक्षक और 78 आरक्षक शामिल हैं।
इस कारण हुई सर्जरी
आपको बता दें कि एसपी जितेंद्र शुक्ला ने हाल ही में क्राइम मीटिंग ली थी, जिसमें उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर दिया था।
इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय से अलग-अलग थानों में पदस्थ आरक्षकों की सूची भी मांगी थी। इन निर्देशों के बाद अब 150 पुलिस अधिकारियों और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में SP की बड़ी कार्रवाई: TI, SI और दो कॉन्स्टेबल लाइन अटैच, 1 आरक्षक निलंबित, देखें आदेश
महिला आरक्षकों के नाम भी शामिल
आपको बता दें कि इसमें 6 महिला आरक्षक भी शामिल हैं। इसके अलावा कई चर्चित अधिकारी और कर्मचारियों के नाम भी इस लिस्ट में देखने को मिले हैं।
जिन्हें जहां से पहले हटाया गया था, वहां फिर से उनकी पदस्थापना की गई है, जबकि कुछ को शहर से दूर स्थित थानों में भेज दिया गया है।
देखें पूरी लिस्ट-
यह भी पढ़ें- CG में धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू: 100% होगी ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा, CM साय ने कही बड़ी बात!