CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्माष्टमी पर डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ दी। बदमाशों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव भी किया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हमलावर शराब के नशे में थे। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस से बेखौफ बदमाश रात भर बजाते रहे डीजे
SDOP नुपुर उपाध्याय ने बताया कि रतनपुर में भी तीन अलग-अलग समितियों ने DJ बजाने के लिए अनुमति मांगी थी। पुलिस ने तय समय अनुसार डीजे बजाने की अनुमति दी थी। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम देर रात तक डीजे बजाने से रोकने पहुंची थी। गांधी नगर की समिति में लोग शराब पीकर नाच रहे थे और तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। मना करने पर उन लोगों ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। युवकों ने पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं हंगामे का आरक्षक वीडियो बनाने लगा, तो युवक ने हाथ से मोबाइल छीन लिया और धक्कामुक्की कर हाथापाई शुरू कर दी। जिससे 2 पुलिस कर्मियों की वर्दी फट गई।
आरोपियों की पहचान हुई 10 गिरफ्तार
घायल पुलिसकर्मियों ने थानेदार रजनीश सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने से अतिरिक्त बल लेकर वे घटना स्थल पर पहुंचे। वहां युवकों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया और इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने देर रात कोटा थाने से अतिरिक्त बल बुलाकर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शुभम ठाकुर और उसके कई दोस्त शामिल थे। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ के बाद इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।