Chhattisgarh Police Promotion: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने हाल ही में बड़े पैमाने पर पदोन्नति करते हुए कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है। इस प्रमोशन में 18 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और सहायक सेनानायकों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। साथ ही, इन पदोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गई हैं।
इन अधिकारियों को किया नियुक्त (Chhattisgarh Police Promotion)
आपको बता दें कि महासमुंद जिले के डीएसपी कृष्णा कुमार पटेल को पुलिस मुख्यालय में राज्य इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एसआईए) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बिलासपुर (Chhattisgarh Police Promotion) में उप पुलिस अधीक्षक रहे उदयन बेहार को एएसपी आसूचना शाखा के तौर पर कांकेर में तैनात किया गया है।
इसके अलावा, उन्हें कांकेर कैम्प में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के अधीन कार्यभार भी सौंपा गया है। इन प्रमोशनों के साथ ही पुलिस प्रशासन ने संबंधित जिलों और विभागों में (Chhattisgarh Police Promotion) नए सिरे से पदस्थापनाएँ की हैं, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।