/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Police-Promotion-List-2025-CG-SI-to-TI.webp)
Chhattisgarh Police Promotion List 2025 CG SI to TI
Chhattisgarh Police Promotion 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (Chhattisgarh Police Headquarters) ने 29 जुलाई 2025 को एक अहम आदेश जारी करते हुए 27 उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) को निरीक्षक (Inspector) पद पर पदोन्नति (promotion) देने की घोषणा की है।
पुलिस महानिदेशक अशोक देव गौतम (DGP Ashok Dev Gautam) द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में रायपुर, कोरबा, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा, महासमुंद सहित कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी वर्ष 2012 से 2015 के बीच नियुक्त हुए थे, जिससे वे पदोन्नति (Chhattisgarh Police Promotion) के योग्य बने। यह पदोन्नति सेवा अनुभव, जाति वर्ग, और वर्तमान पदस्थापना (seniority, posting, category) के आधार पर तय की गई है।
सूची में यह भी कहा गया है कि जिन पर गंभीर जांच या आपराधिक मामला (departmental inquiry or criminal case) लंबित है, उनकी पदोन्नति रोकी जा सकती है। यह सूची 18 माह तक वैध मानी जाएगी।
[caption id="attachment_867997" align="alignnone" width="690"]
Chhattisgarh Police Promotion List 2025[/caption]
ये भी पढ़ें: CG Snake Rescue: सांप दिखे तो मारें नहीं, वन विभाग को दें सूचना.. जानें मुंगेली जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें