/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-38.webp)
Chhattisgarh Police Martyrs Day: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस (Police Martyrs Day) पर आयोजित भव्य परेड कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका (Ramen Deka) और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) ने शहीद पुलिस जवानों (Martyr Police Jawans) को श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन चौथी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परिसर, माना रायपुर (Mana Raipur) में हुआ।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर प्रदेश की जनता की ओर से वीर जवानों को नमन किया। इसके बाद उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में दीपावली की रात पटाखा फोड़ने पर विवाद: युवक की बेरहमी से हत्या, सुबह घर में खून से लथपथ मिला शव
“पुलिस का अनुशासन और त्याग अमर रहेगा”
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा और जनता की शांति व्यवस्था में पुलिस का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान जिस साहस, पराक्रम और अनुशासन के साथ कर्तव्य निभाते हैं, उसी के कारण नागरिक आज सुरक्षित और निडर वातावरण में जीवन जी पा रहे हैं।”
राज्यपाल ने कहा कि यह दिवस केवल शहीद जवानों की याद का दिन नहीं, बल्कि समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का भी अवसर है। उन्होंने वचन दिया कि राज्य सरकार शहीद परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी।
मुख्यमंत्री बोले- नक्सलवाद के खिलाफ दिखाया अदम्य साहस
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/police-093-1024x576.jpg)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि 21 अक्टूबर का यह दिन उन सभी वीर पुलिस कर्मियों की याद दिलाता है जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ अद्वितीय साहस का परिचय दिया है। अब इन्हीं के परिश्रम से नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई रोशनी फैल रही है।”
मुख्यमंत्री ने नियद नेल्ला नार (Niyad Nella Nar), पीएम जनमन (PM Janman) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (Dharti Aba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan) जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं से सुदूर इलाकों में नई उम्मीदें जन्म ले रही हैं।
शहीदों की याद को चिरस्थायी बनाएगी पुलिस स्मारिका
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/police-091-1024x576.jpg)
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शर्मा (Deputy CM Sharma) ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा शहीद जवानों के बलिदान को चिरस्थायी बनाने के लिए एक विशेष स्मारिका (Souvenir) तैयार की जा रही है। इसके अलावा आईजी (IG) और एसपी (SP) कार्यालयों में शहीद परिवारों की सहायता हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू (Motilal Sahu), अनुज शर्मा (Anuj Sharma), पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम (DGP Arun Dev Gautam), मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत (Rahul Bhagat) सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और शहीद परिवार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को मिले PG के चार नए कोर्स: राज्य के MBBS पास छात्रों को मिलेगा फायदा, अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें