/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Police-Raid.webp)
Chhattisgarh Police Raid
Chhattisgarh Police Raid: छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने कबाड़ का काम करने वालों के गोदाम में छापा मार। गोदा में पुलिस को 21 लाख रुपए कैश और कांसा के बर्तन मिले। ये सब देख पुलिस दंग रह गई। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ का काम करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कैश व अन्य सामग्री जब्त कर ली है। यह पूरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1859886200372568131
जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने जानकारी दी कि जिले में कबाड़ियों (Chhattisgarh Police Raid) के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। यह पुलिस टीम विभिन्न कबाड़ियों के गोदामों पर जाकर रेड कर रही है। इसी के चलते पत्थलगांव में तीन कबाड़ी के यहां छापेमारी पुलिस ने की। जहां पिंटू, सुंदर और विक्की कबाड़ी के पास से दो पिकअप और एक माजदा में कबाड़ी की सामग्री मिली है। इसके अलावा कुनकुरी में एक कबाड़ी के पास भी पिकअप में कई सामान मिला है।
ये खबर भी पढ़ें: होंडा ने लॉन्च किया अपना नया एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
बिना अनुमति के चल रहा था कबाड़ गोदाम
पुलिस ने बताया कि पूनम साहू का कबाड़ी (Chhattisgarh Police Raid) का गोदाम है। जहां बड़ी मात्रा में महंगे कांसा के बर्तन मिले हैं। प्रेसर कुकर समेत अन्य समाग्री भी यहां से जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि इन काबड़ी के गोदाम से 21 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं।
जब कबाड़ी से इस राशि के बारे में पूछा और गोदाम संचालित करने के लिए वैध दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास नहीं मिले। आरोपी कबाड़ से जुड़े भी कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाए। इस पर उन्हें जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ऑर्डर: जुमे की नमाज के बाद तकरीर के लिए 142 मस्जिदों ने ली मंजूरी, अभी 3658 के जवाब का इंतजार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें