/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Police-Constable-Suicide.webp)
Chhattisgarh Police Constable Suicide
Chhattisgarh Police Constable Suicide: छत्तीसगढ़ दुर्ग पुलिस में पदस्थ एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। मृतक कांस्टेबल की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर की गई थी।
पिता के शहीद हो जाने के बाद इसकी नियुक्ति की गई थी। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए इस कांस्टेबल को पुलिस विभाग में जगह दी गई थी, ताकि वह अपने परिवार का सहारा बन सके।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस विभाग और जांच एजेंसियाँ मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840308103272640660
यह भी पढ़ें- Hashem Safieddine: हाशिम सफीद्दीन बना हिज्बुल्लाह का नया चीफ, भाई नसरल्लाह की मौत के बाद अब संभालेगा कमान
आत्महत्या के कारण नहीं आए सामने (Chhattisgarh Police Constable Suicide)
सूत्रों की मानें तो दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ कांस्टेबल अभिषेक राय ने शनिवार रात अपने कातुलबोर्ड स्थित घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सुपेला थाना प्रभारी ने इस घटना के संबंध में अनभिज्ञता जताई, जबकि भिलाई सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत कांस्टेबल का हाल ही में भिलाई तीन थाने में ट्रांसफर किया गया था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-6-300x169.png)
हालांकि, वह (Chhattisgarh Police Constable Suicide) अभी तक पुलिस लाइन से रिलीव नहीं किया गया था। कांस्टेबल के इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के पीछे के तथ्यों को स्पष्ट किया जा सके।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सीएम निभाएंगे दो जिम्मेदारियां: निर्विरोध चुने CG ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, सांसद बृजमोहन बने उपाध्यक्ष
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें