/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Police-Officer-Transfer.webp)
CG Police Officer Transfer
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर की पोस्टिंग को लेकर तीन विकल्पों पर विचार किया गया है। पहले विकल्प में एडीजी (ADG) रैंक अधिकारी को कमिश्नर बनाने का प्रस्ताव है, दूसरे विकल्प में आईजी (IG) और तीसरे में डीआईजी (DIG) स्तर के अधिकारी को कमिश्नर बनाने का सुझाव दिया गया है। कौन-सा मॉडल अपनाया जाएगा, इसका निर्णय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में होगा।
यह भी पढ़ें: कोंडागांव के आदिवासी युवक का राष्ट्रपति को पत्र: पूछा- न्याय न मिले तो सुसाइड कर लूं या मर्डर? लगाई न्याय की गुहार
कमिश्नर से लेकर TI तक 60 से अधिक होंगे अफसर
विकल्प तय हो जाने के बाद कमिश्नरेट प्रणाली में ज्वाइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और अन्य निचले स्तर के अधिकारियों की संख्या भी उसी हिसाब से तय की जाएगी। शीर्ष पद के स्तर के आधार पर अफसरों की तैनाती की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। अनुमान है कि कमिश्नर से लेकर टीआई तक 60 से अधिक पुलिस अधिकारी इस नई संरचना में शामिल होंगे।
इस फैसले से न केवल पुलिस प्रशासन में जवाबदेही और कार्यक्षमता बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि शहरी इलाकों में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।
1 नवंबर से शुरू हो सकती है पुलिस कमिश्नर प्रणाली
माना जा रहा है कि राज्योत्सव के रजत जयंती महोत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, इसलिए रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट की शुरुआत 1 नवंबर से हो सकती है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दामाद की हरकत: ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल बम से उड़ाया, सास गंभीर रूप से झुलसी, घर की छत भी उड़ी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें