Advertisment

छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी: ओडिशा मॉडल से प्रेरित प्रारूप तैयार, इसे सरकार को भेजेंगे DGP

CG Police Commissioner System: छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी, ओडिशा मॉडल से प्रेरित प्रारूप तैयार, अब DGP राज्य सरकार भेजेंगे

author-image
Harsh Verma
CG Police Leave Cancelled

CG Police Leave Cancelled

CG Police Commissioner System: छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System) लागू करने की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। एडीजी प्रदीप गुप्ता (ADG Pradeep Gupta) की अध्यक्षता में बनी उच्चस्तरीय कमेटी ने प्रारूप तैयार कर डीजीपी अरूणदेव गौतम (DGP Arundev Gautam) को सौंप दिया है।

Advertisment

अब डीजीपी विधि विभाग (Law Department) के अधिकारियों के साथ अध्ययन करने के बाद इसे राज्य सरकार (State Government) को भेजेंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम साय की घोषणा: वृद्धजनों के लिए ‘सियान गुड़ी’ और नए वृद्धाश्रम बनाने का ऐलान, नशामुक्ति रथों को दिखाई हरी झंडी

अन्य राज्यों से लिया गया अनुभव

Preparations begin to implement police commissioner system | पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी शुरू: भोपाल-इंदौर के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर पुलिस के पास भी ...

कमेटी ने महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata), हैदराबाद (Hyderabad), ओडिशा (Odisha), राजस्थान (Rajasthan) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की कमिश्नरी प्रणाली का अध्ययन किया। रिपोर्ट के अनुसार, भुवनेश्वर (Bhubaneswar) की व्यवस्था सबसे कारगर पाई गई। लगभग 60% नियम वहीं से लिए गए हैं, जबकि 40% प्रावधान अन्य राज्यों से जोड़े गए हैं।

Advertisment

आयुक्त कार्यालय के लिए बिल्डिंग पर मंथन

सूत्रों के मुताबिक आयुक्त कार्यालय (Commissioner Office) के लिए पुराने पीएचक्यू (Old PHQ) स्थित एसआईबी बिल्डिंग (SIB Building) को चुने जाने पर चर्चा तेज है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वित्त विभाग (Finance Department) से संसाधनों की मंजूरी लगभग तय मानी जा रही है।

बल की कमी दूर करने की नई रणनीति

Law and Order: क्या होता है पुलिस कमिश्नरी सिस्टम? कैसे करता है काम - law and order police commissionerate system metropolis district crpc power police commissioner governance administration crime LNO - AajTak

कमिश्नरी प्रणाली लागू होते ही बल (Force) की व्यवस्था करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए एक बड़ा नया प्रयोग करने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) के करीब 300 से अधिक जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर डीएएफ (DAF) में अस्थायी तौर पर शामिल किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, साल 2010 के बाद भर्ती हुए जवान इस व्यवस्था में शामिल होंगे।

अब तक ये जवान नक्सल मोर्चे और नेताओं-मंत्रियों की सुरक्षा में तैनात रहते थे। लेकिन नई प्रणाली में इनकी भूमिका शहरी सुरक्षा में अहम होगी।

Advertisment

अब निगाहें राज्य सरकार पर

कमिश्नरी मॉडल (Commissioner Model) का खाका पूरी तरह तैयार है। अब सवाल यही है कि राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) इसे कब लागू करती है। पुलिस बल (Police Force), प्रशासन और संसाधनों की तैयारी पूरी होते ही छत्तीसगढ़ जल्द ही उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो जाएगा, जहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है।

यह भी पढ़ें: बिरनपुर हिंसा: CBI चार्जशीट के बाद कांग्रेस ने BJP पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का लगाया आरोप, अरुण साव से इस्तीफे की मांग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें