Advertisment

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने रेप पीड़िता से मांगा मुर्गा: पति ने जमीन गिरवी रख दिया घूस का पैसा, पुलिस ने आरोपों को गलत बताया

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने रेप पीड़िता से मांगा मुर्गा, पति ने जमीन गिरवी रख दिया घूस का पैसा, पुलिस ने आरोपों को गलत बताया

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

AI Image

Chhattisgarh News: जशपुर में एक रेप पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के नाम पर मुर्गा और पैसे लिए। पीड़िता के पति ने एसपी से शिकायत की है कि पुलिस ने एफआईआर के लिए पैसे की मांग की, साथ ही महिला के मेडिकल के लिए गाड़ी के नाम पर भी पैसे लिए गए। पुलिस की इस मांग को पूरा करने के लिए पीड़िता के पति को अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ी।

Advertisment
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दरअसल, 2 दिसंबर को पंडरापाठ में महिला के साथ रेप की घटना हुई थी। जिसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ईश्वर सोनवानी नाम के युवक ने जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया।

[caption id="" align="alignnone" width="416"]Image पीड़िता के पति ने एसपी से शिकायत की[/caption]

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब महिला ने जशपुर एसपी को लिखित शिकायत देकर बताया है कि पंडरापाठ के चौकी प्रभारी ने उससे एफआईआर दर्ज करने के लिए मुर्गा और पैसा की मांग की।

Advertisment
मेडिकल के लिए गाड़ी का किराया भी देना पड़ा

आरोप लगाया कि पहले उससे 5 हजार रुपये मांगे गये, लेकिन उसके पास 500 रुपये ही थे। थाना प्रभारी ने वो पैसे भी ले लिये। जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए बगीचा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें 1500 रुपये किराया गाड़ी का देना पड़ा, वहीं थाना प्रभारी ने भी 500 रुपये लिया और 600 का मुर्गा भी लिया। साथ ही बताया कि 5 दिसंबर को चौकी प्रभारी के साथ आने के लिए गाड़ी किराया के लिए 3500 रुपये भुगतान करना पड़ा।

पुलिस ने आरोपों को गलत बताया

पीड़ित ने कहा है कि 10,000 रुपये में जमीन को गिरबी रखकर लिया था, जिसमें से 9 हजार रुपये अभी तक खर्चा हो चुका है और खाने के पैसे भी नहीं बचा है। वहीं इधर पुलिस ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें