बिलासपुर। PACL छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े चिटफंड घोटाले के मामले में रतनपुर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई की है। PACL कंपनी के फरार डायरेक्टर सिकंदर सिंह ढिल्लन के लिए शिकागो से नई दिल्ली आते ही इंदिरा गांधी हवाई अड्डा पर अरेस्ट कर लिया है। रतनपुर में पीएसीएल PACL बीमा कम्पनी के विरूद्ध धोखाधड़ी का का प्रकरण दर्ज है।
यह भी पढ़ें- India’s First Cable Stayed Rail Bridge: पीएम मोदी ने दी बधाई; भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज तैयार
प्रदेश के बहुचर्चित चिटफंड PACL घोटाले के मामले में सिकंदर सिंह ढिल्लन पीएसीएल बीमा कंपनी में डायरेक्टर था। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए जानकारी लगी थी कि वह शिकागो से दिल्ली के लिए निकला है। दिल्ली पहुंचते ही उसे फिल्मी अंदाज में दबोच लिया गया। ढिल्लन पर रतनपुर में PACL चिटफंड धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज है।
नेपानगर : चिटफंड घोटाले में 17 आरोपियों को सजा
इधर, नेपानगर में भी चिटफंड घोटाले में 17 आरोपियों को सजा सुनाई गई है। डीजे कोर्ट ने सुपर पावर चिटफंड घोटाले में फैसला सुनाते हुए कंपनी के डायरेक्टर पारखे दंपति को 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कंपनी के एजेंटों के लिए भी 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Membership: राहुल गांधी के बाद अब खतरे में है इस नेता की संसद सदस्यता, जानें पूरा मामला
बता दें कि इन आरोपियों ने करीब ढाई करोड़ रुपए का चूना लोगों को लगाया था। मामले के 17 आरोपियों में से 11 को जेल हो चुकी है वहीं 6 आरोपी अब भी फरार हैं। यह आरोपी लोगों के उनका पैसा डबल करने का लालच देकर फसाया करते थे।
इन सभी पर आरोप है कि नेपानगर और महाराष्ट्र के लोगों के लिए चिटफंड कंपनी के जरिए साल 2013-14 के दौरान करीब ढाई करोड़ रुपए का चूना लगाया है।
यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 1-7 May 2023: 7 मई का दिन मेष राशि वालों के लिए है खतरनाक, इस सप्ताह क्या कहती है आपकी राशि