Advertisment

बीजापुर में पुलिस फोर्स का एक्‍शन: देश का सबसे बड़ा नक्‍सली स्‍मारक ध्‍वस्‍त, शांति के लिए जागी ग्रामीणों की उम्‍मीद

Chhattisgarh Police Action in Bijapur and Sukma  जहां बीजापुर में पुलिस फोर्स ने 62 फीट ऊंचा नक्‍सली स्‍मारक ध्‍वस्‍त कर दिया है। यह देश का सबसे ऊंचा नक्‍सली स्‍मारक था

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxalite Monument Destroyed

CG Naxalite Monument Destroyed

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

CG Naxalite Monument Destroyed: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित जिले बीजापुर और सुकमा में पुलिस फोर्स की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां बीजापुर में पुलिस फोर्स ने 62 फीट ऊंचा नक्‍सली स्‍मारक ध्‍वस्‍त कर दिया है। यह देश का सबसे ऊंचा नक्‍सली स्‍मारक था। इसी के साथ ही सुकमा में भी स्‍मारक को गिराया गया है।

Advertisment

बता दें कि बीजापुर जिले में देश का सबसे बड़ा नक्सली स्मारक (CG Naxalite Monument Destroyed) था, जिसे फोर्स ने ध्वस्त कर दिया है। यह नक्‍सली स्‍मारक 62 फीट ऊंचा था, जिसे DRG, STF और कोबरा फोर्स के जवानों ने गिराया है। यह पूरा मामला बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र का है।

नक्‍सलियों का सबसे विशालकाय स्‍मारक

Naxalite Monument Destroyed

बता दें कि बीजापुर जिले के कोमटपल्ली में माओवादीयों के सबसे विशाल स्मारक (CG Naxalite Monument Destroyed) को जमींदोज कर दिया है। जहां माओवादियों के कोर इलाके में सुरक्षा बलो की धमक का असर अब दिखने लगा है। इस अभियान के दौरान उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट कोबरा 210 अशोक कुमार, कमांडेंट कोबरा 205 नरेश् पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, कमांडेंट् 222 विजेंद्र कुमार  DSP महंत कुमार सिंह  DSP तिलेश्वर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।

सुकमा में भी जागी ग्रामीणों की उम्‍मीद

CG Naxalite Monument

सुकमा जिले में नक्सलवाद (CG Naxalite Monument Destroyed) को खत्म करने को लेकर जिस तरह से पुलिस प्रशासन आमादा है, इससे लोगों को भी शांति स्थापना की उम्मीद बढ़ गई है। इसी बीच सुकमा जिले के गोमगुड़ा में जवानों ने नक्सलियों का स्मारक ध्वस्त कर दिया है। दरअसल गोमगुड़ा का इलाका नक्सलियों के आधार वाला इलाका माना जाता रहा है।

Advertisment

जहां एक समय पर यहां न तो प्रशासन की पहुंच थी और न ही यहां ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का फायदा मिल पाता था। दो दिन पहले गोमगुड़ा में शुरू हुए सीआरपीएफ कैंप में पहले ग्रामीणों से मुलाकात की गई। इसके बाद जवानों ने अभियान चलाकर नक्सलियों के स्मारकों को तोड़ दिया। इस मौके पर DIG कमलोचन कश्यप, CRPF के DIG आनंद सिंह और SP किरण चव्हाण भी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: टायर ब्लास्ट का ख़ौफनाक मंजर कैमरे में कैद, कैसे युवक ने हवा में लगाया गोता, कर्नाटक के उडुपी का मामला

स्‍पाइक होल की चपेट में जवान

बीजापुर में नक्सलियों (CG Naxalite Monument Destroyed) के स्पाइक होल की चपेट में जवान आ गया। स्पाइक होल की चपेट में आने से जवान घायल हो गया। यह जवान दंतेवाड़ा DRG में पदस्थ है। घायल जवान आशीष नाग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में पुन्नूर के करीब नक्सलियों ने स्पाइक होल लगाए थे। इन जवानों की टोली नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। दंतेवाड़ा और बीजापुर के जवान ज्वाइंट ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान स्पाइक की चपेट में आकर जवान घायल हो गया। हालांकि उसे मामूली चोटे आई है। यह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुन्नूर के नजदीक की घटना है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में लाल आतंक का उत्‍पात: बीजापुर और नारायणपुर में नक्‍सलियों की जनअदालत, तीन ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

chhattisgarh police Bijapur Sukma Naxalite Monument Destroyed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें