हाइलाइट्स
- केरल के कोचिन में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2024-25 आयोजित
- छत्तीसगढ़ पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक जीते
- वर्ष 2022-23 में टीम ने हासिल किए थे केवल 5 पदक
All India Police Games: केरल (Kerala) के कोचिन स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम (Rajiv Gandhi Indoor Stadium) में आयोजित फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर 2024-25 (All India Police Badminton Cluster 2024-25) में छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक (11 Medals) अपने नाम किए। प्रतियोगिता में देशभर की 45 पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी अलग पहचान बनाई।
वर्ष 2022-23 में जीते थे कुल 5 पदक
इससे पहले वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुल 5 पदक जीते थे, लेकिन इस बार का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। टीम का नेतृत्व डीजीपी अरुण देव गौतम (DGP Arun Dev Gautam) और ADG CAF विवेकानंद सिन्हा (Vivekanand Sinha) के मार्गदर्शन में हुआ.
जबकि समन्वय की जिम्मेदारी खेल अधिकारी राजेश कुकरेजा (Rajesh Kukreja) के पास रही। खास बात यह रही कि दोनों बार टीम मैनेजर आईपीएस सूरज सिंह परिहार (IPS Suraj Singh Parihar) ही रहे।
पदक विजेताओं में महिला अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम
-
राजपत्रित ओपन मिक्स डबल्स (Open Mixed Doubles) में SP सूरज परिहार और DSP आकर्षी कश्यप ने गोल्ड मेडल जीता।
-
इसी कैटेगरी में SP भावना गुप्ता और मिजोरम की DSP मुर्मूता ने सिल्वर जीता।
-
महिला सिंगल्स ओपन में DSP आकर्षी कश्यप को गोल्ड, जबकि SP भावना गुप्ता को सिल्वर मिला।
-
महिला डबल्स ओपन में DSP आकर्षी कश्यप और SP भावना गुप्ता की जोड़ी ने गोल्ड पर कब्जा जमाया।
-
महिला टीम इवेंट में SP भावना गुप्ता, DSP अंजली येरेवार, DSP आकर्षी कश्यप और आरक्षक लीलेश्वरी गावड़े को ब्रॉन्ज मिला।
-
मिक्स डबल्स 45+ कैटेगरी में DSP अंजली येरेवार और रमेश येरेवार को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
-
महिला सिंगल्स 45+ में DSP अंजली येरेवार को गोल्ड, और निरीक्षक प्रमिला मंडावी को सिल्वर प्राप्त हुआ।
-
टेबल टेनिस महिला सिंगल्स में SP भावना गुप्ता ने गोल्ड और मिक्स डबल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया।
यह भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में नये वित्तीय वर्ष की पहली कैबिनेट बैठक 17 अप्रैल को, कई अहम फैसलों की उम्मीद
यह भी पढ़ें: बिलासपुर मेयर ने पेश किया 1089 करोड़ का बजट: मच्छर-सीवरेज और श्मशान घाट पर मचा बवाल, कई नई योजनाओं को दी गई हरी झंडी