Advertisment

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: बस्‍तर में सड़कें खराब हैं तो इस नंबर पर करें शिकायत, CG में केंद्रीय टीम करेगी जांच

Chhattisgarh PMGSY Road Quality Reviewer Investigation; प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
PM Gram Sadak Yojana

PM Gram Sadak Yojana

हाइलाइट्स 

राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता समीक्षक टीम छत्‍तीसगढ़ आएगी

दंतेवाड़ा और बीजापुर की सड़कों का निरीक्षण 

गुणवत्‍ता को लेकर नंबर पर करें शिकायत

PM Gram Sadak Yojana: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। ये समीक्षक प्रदेश में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए निर्माणाधीन सड़कों का मूल्यांकन (PM Gram Sadak Yojana) करेंगे। इस दौरान संबंधित जिले के निवासी समीक्षकों से सीधे संपर्क कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

Advertisment

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक नीरज गुप्ता मार्च 2025 में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में निर्माणाधीन सड़कों (PM Gram Sadak Yojana) की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 91-9815219790 है, जिस पर स्थानीय निवासी सड़क निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

शिकायत-सुझाव कर सकते हैं झासा 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों की गुणवत्ता (PM Gram Sadak Yojana) सुनिश्चित करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के माध्यम से सड़क निर्माण में उच्च मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाता है। इससे न केवल सड़कों की टिकाऊपन बढ़ती है, बल्कि स्थानीय लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा भी मिलता है। स्थानीय निवासी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वे राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से सीधे संपर्क कर सड़क निर्माण से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव साझा कर सकते हैं। इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार होगा और योजना के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash संग स्पॉट हुए Yuzvendra Chahal, सामने आया नया Video

Advertisment

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता समीक्षक नीरज गुप्‍ता का छत्‍तीसगढ़ (PM Gram Sadak Yojana) दौरा है। उनको दंतेवाड़ा, बीजापुर इलाके की सड़कों की गुणवत्‍ता को लेकर शिकायत कर सकते हैं। इसको लेकर एक नंबर जारी किया गया है। ये नंबर हैं- 91-9815219790 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद टीम के द्वारा जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: हे प्रभु आनंददाता: कर्तव्य और कामकाज में क्या अंतर, कब एक होते हैं कामकाज और कर्तव्य?

Gram Sadak Yojana PM Gram Sadak Yojana PMGSY Road Quality Survey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें