Advertisment

CG के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे PM मोदी: उरकुरा समेत कई स्टेशनों को मिली है नई पहचान, ये सुविधाएं जोड़ी गईं

CG Amrit Bharat Railway Station: CG के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, उरकुरा समेत कई स्टेशनों को मिली है नई पहचान, ये सुविधाएं जोड़ी गईं

author-image
Harsh Verma
CG Amrit Bharat Railway Station

CG Amrit Bharat Railway Station: छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार, 22 मई 2025 को राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत नवनिर्मित और पुनर्विकसित किए गए हैं।

Advertisment

इन स्टेशनों में अंबिकापुर (Ambikapur), उरकुरा (Urukura), डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, और भिलाई स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कवर्धा में एथेनॉल प्लांट के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन: प्लांट का घेराव कर जड़ा ताला, खाद से हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग

1680 करोड़ की योजना के तहत बदले 32 स्टेशन

छत्तीसगढ़ में कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है। इस योजना पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ रुपये है। फिलहाल इनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और अब इनका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है।

Advertisment

उरकुरा स्टेशन को श्रमिक और बस्तर कला की थीम पर सजाया गया

मजदूर और बस्तर आर्ट की थीम पर दीवारों को भी सजाया गया है।

राजधानी रायपुर का उरकुरा स्टेशन (Urukura Station) इस योजना में खास आकर्षण का केंद्र है। इसे स्थानीय श्रमिक जीवन और बस्तर आर्ट (Bastar Art) की थीम पर सजाया गया है। रेलवे सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी (Avadhesh Trivedi) ने बताया कि उरकुरा इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ा इलाका है, जहां से हजारों श्रमिकों की रोज आवाजाही होती है।

स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, एसी वेटिंग एरिया, डिजिटल सूचना प्रणाली, CCTV कैमरे और दिव्यांगजन के लिए रैंप जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

नए स्टेशनों में जोड़ी गईं ये सुविधाएं

  • आधुनिक प्रतीक्षालय (Modern Waiting Halls) और स्वच्छ शौचालय

  • लिफ्ट (Lift) और एस्कलेटर (Escalator) की सुविधा

  • डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड (Digital Display Board) और सूचना तंत्र

  • ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा (Green Building Concept) और वर्षा जल संचयन

  • स्थानीय संस्कृति और कला से सुसज्जित भित्तिचित्र (Wall Art)

  • हरित क्षेत्र (Green Zones) और व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था (Parking System)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क को मिलेगा नया आयाम

अमृत भारत योजना के तहत यह परिवर्तन सिर्फ अधोसंरचना का नहीं, बल्कि यात्रियों के अनुभव को भी बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी का यह उद्घाटन राज्य में विकास की रफ्तार को और गति देने वाला माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में साल्वेंट प्लांट पर 50 लोगों का हमला: संचालकों को बंधक बनाकर 25 लाख की लूट, लेन-देन को लेकर विवाद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें