Advertisment

CG News: आत्मसमर्पित नक्सलियों और हिंसा पीड़ित परिवारों को मिली पक्के मकान की सौगात, पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी

CG PM Awas Yojana Installment: आत्मसमर्पित नक्सलियों और हिंसा पीड़ित परिवारों को मिली पक्के मकान की सौगात, पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी

author-image
Harsh Verma
CG PM Awas Yojana Installment

CG PM Awas Yojana Installment: छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा और उग्रवाद से प्रभावित परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 2500 परिवारों को पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये की राशि सौंपी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन परिवारों को पक्के मकान देने में सहायता करना है।

Advertisment

पहली किस्त से खुलेंगे सपनों के द्वार

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगे 40 हजार पीएम आवास - Chhattisgarh Aims to Complete 40000 PM Awas Yojana Houses by March

सरकार ने प्रत्येक परिवार के खाते में 40 हजार रुपये अंतरित किए हैं। यह सहायता उन परिवारों को दी गई है जो या तो नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं या जिन्होंने नक्सली रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आने का फैसला किया है। यह कदम सामाजिक पुनर्वास और स्थायी जीवन की ओर उनका एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

17 जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से 17 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल रूप से संवाद कर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को पक्का आवास मिले और कोई भी छत से वंचित न रहे।

केंद्र के साथ मिलकर काम कर रही सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए 15 हजार मकान स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार कार्य कर रही है और उन्हें सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में प्रयासरत है।

Advertisment

सरकार का मानना है कि केवल सशस्त्र संघर्ष को खत्म करना ही काफी नहीं, बल्कि उन्हें समाज में पुनर्स्थापित करना भी उतना ही जरूरी है। सरेंडर करने वाले नक्सली अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जीने की दिशा में अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ में 10 दिनों से सुरक्षा बलों का नक्‍सली ऑपरेशन जारी, बस्‍तर से खत्‍म हो रहा लाल आतंक

यह भी पढ़ें: CG Land Demarcation Rules: जमीन सीमांकन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील के चक्‍कर, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें