Chhattisgarh Phenytoin Sodium Injection Banned: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में मिर्गी और सिर की चोट के इलाज में इस्तेमाल होने वाले Phenytoin Sodium इंजेक्शन की गुणवत्ता दोबारा जांच में अमानक पाई गई है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने इस दवा का उपयोग और वितरण तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।
देखें आदेश
छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सेहत से गंभीर खिलवाड़ सामने आया है। दरअसल, यह इंजेक्शन का सभी सरकारी अस्पतालों में सप्लाई किया गया था। जिसका अधिकांश स्टॉक अब भी प्रदेश के सरकारी अस्प्तालों में पड़ा हुआ हैं। अधिकांश जगह यह इंजेक्शन मरीजों पर इस्तमाल किया जा चुका हैं। अब मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सरकारी अस्पतालों में स्टॉक अमानक इंजेक्शन वापस मांगा।
स्टॉक CGMSC गोदाम में जमा कराएं
CGMSC ने संबंधित फर्म को अस्पतालों से दवा वापस लेने और नई बैच की गुणवत्तापूर्ण दवा आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पतालों को आदेशित किया गया है कि यदि इस दवा का स्टॉक मौजूद हो तो उसे तुरंत CGMSC के गोदाम में जमा कर दें।
यह खबर भी पढ़ें: Raipur News: नीतीश और TDP मोदी की दो टांग, खरगे ने कहा- किसी ने भी पैर खींचा तो गिर जाएगी सरकार
प्रबंधन मौन, बचती रहीं अधिकारी
जब इस विषय में CGMSC की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई साहू से जानकारी मांगी गई, तो वे स्पष्ट जवाब देने से बचती नजर आईं। उन्होंने केवल इतना कहा कि जानकारी दे दी जाएगी, लेकिन यह नहीं बताया कि जानकारी कब और किससे मिलेगी।
पहले भी सामने आ चुका हैं मामला
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी CGMSC ने प्रेगनेंसी डायग्नोस्टिक किट और इंट्रावीनस ड्रिप सेट की गुणवत्ता को लेकर शिकायतों के चलते उनके उपयोग और वितरण पर रोक लगाई थी। अब Phenytoin Sodium इंजेक्शन के अमानक पाए जाने से एक बार फिर अस्पतालों में दवा आपूर्ति की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
CG के मैनपाट में BJP का प्रशिक्षण: JP नड्डा ने कहा- भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं चाहिए, अनावश्यक बयानबाजी से बचें
Chhattisgarh Mainpat BJP Training Camp: सोमवार से छत्तीसगढ़ के मैनपाट स्थित तिब्बजी कैंप-1 में बीजेपी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के सभी सांसद, मंत्री और विधायकों को कड़ी नसीहत दी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…