CG Govt Job Vacancy: छत्तीसगढ़ में पटवारी के 911 पद खाली हैं। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि राज्य में 5792 पटवारी पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 4881 पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा, राजस्व निरीक्षक (RI), तहसीलदार और नायब तहसीलदार के भी कई पद रिक्त हैं।

राजस्व निरीक्षक (RI) पदों की स्थिति
राज्य में कुल 1090 राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) पद स्वीकृत हैं, लेकिन अभी सिर्फ 702 पद भरे हुए हैं। इस प्रकार 388 पद खाली हैं।
तहसीलदार और नायब तहसीलदार पदों की स्थिति
- तहसीलदार (Tehsildar): कुल 288 पद स्वीकृत, 259 कार्यरत, 29 पद खाली।
- नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar): कुल 444 पद स्वीकृत, 304 कार्यरत, 140 पद खाली।
देखें सूची-