Advertisment

बलरामपुर में रिश्‍वतखोर पटवारी अरेस्‍ट: नामांतरण के लिए मांगी थी 12 हजार रुपए की घूस, ACB ने घर के अंदर पैसे लेते दबोचा

Chhattisgarh Balrampur Patwari Pawan Pandey Bribery Case ACB Raid; Arrested. रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पवन पाण्डेय गिरफ्तार सरगुजा संभाग की ACB टीम ने की कार्रवाई

author-image
Sanjeet Kumar
CG Patwari Bribery Case

CG Patwari Bribery Case

CG Patwari Bribery Case: छत्‍तीगसढ़ के बलरामपुर में सरगुजा संभाग की ACB टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां ACB ने एक रिश्‍वतखोर पटवारी को रंगे हाथो धर दबोचा है। जहां पटवारी नामांतरण कराने के एवज में 12 हजार रुपए की रिश्‍वत (CG Patwari Bribery Case) घर के अंदर बैठकर ले रहा था। तभी उसे रिश्‍वत लेते हुए ACB ने अरेस्‍ट कर लिया।

Advertisment

नामांतरण-फावती चढ़ाने के लिए मांगी रिश्‍वत

जानकारी के अनुसार सरगुजां संभाग के बलरामपुर जिले के हल्‍का नंबर 12 के पटवारी (CG Patwari Bribery Case) पवन पांडेय ने नामांतरण और फावती चढ़ाने के एवज में आवेदक से 12 हजार रुपए की मांग की थी। हल्‍का नंबर 12 के शिकायतकर्ता अजय पावले ने जानकारी दी कि वह जमीन के काम के लिए पटवारी के पास पहुंचा था। पटवारी ने फावती चढ़ाने और नामांतरण के नाम पर 12 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

ये खबर भी पढ़ें: Jagdalpur News: पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस

एसीबी की टीम ने जांच के बाद किया ट्रैप

आवेदक ने पटवारी की शिकायत एसीबी (CG Patwari Bribery Case) से की। शिकायत के बाद एंटी करप्‍शन ब्‍यूरों की शाखा सरगुजा ने जांच की। जांच सही पाई गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। उसी के अनुसार आवेदक को रंग लगे हुए नोट दिए। आवेदक 12 हजार रुपए लेकर पटवारी पवन पाण्डेय के घर पहुंचा।

Advertisment

जहां पटवारी अपने घर में घूस की रकम ले रहा था। तभी एसीबी की टीम ने दबिश दे दी और पटवारी को अपने घर के अंदर घूस लेते हुए रंगे हाथों अरेस्‍ट कर लिया। टीम के द्वारा पटवारी से पूछताछ की जा रही है। पटवारी के घर और दफ्तर की भी तलाशी टीम के द्वारा ली जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका मोबाइल Phone? जानें ये संकेत

chhattisgarh news acb balrampur news Patwari Bribery Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें