Advertisment

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग में बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची की जारी

Chhattisgarh Panchayat Chunav BJP List: छत्तीसगढ़ जिला पंचायत चुनाव 2025 के लिए महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग में बीजेपी ने अपने जिला पंचायत सदस्य कैंडिडेट्स की सूची जारी कर दी है।

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Panchayat Chunav BJP List

Chhattisgarh Panchayat Chunav BJP List: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले के बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने महासमुंद जिला पंचायत के लिए 15 में से 13 सदस्य प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जिनमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल भी शामिल हैं। हालांकि, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 और 12 के प्रत्याशी पर अभी सहमति नहीं बन पाई है।

Advertisment

राजनांदगांव जिला पंचायत के लिए सभी 13 सदस्य प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। वहीं दुर्ग जिला पंचायत के 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। प्रत्याशियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन का नाम शामिल है। इसके साथ ही दुर्ग जिला बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी को भी टिकट दिया गया है।
महासमुंद जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नाम
घोषित प्रत्याशियों में पार्वती साहू, देवकी पटेल, हितेश चन्द्राकर, मोनिका साहू, भीखम सिंह ठाकुर, गैंदराम ठाकुर, उषा पटेल, जगमति भोई, सीमा नायक, देवकी दीवान, प्रमोद सागर, कुमारी भास्कर और सुरुचि साहू का नाम शामिल हैं।

publive-image

राजनांदगांव जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी

publive-image

राजनांदगांव जिले के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची में किरण विनोद बारले (पटेवा), रामकुमारी देवांगन (लिटिया), चन्दन कश्यप, देव कुमारी साहू, जाग्रति यदु, रामनाथ वर्मा, अनीता मंडावी, बीरम बाई मंडावी और रविंद्र वैष्णव और गोपाल भू आर्य का नाम शामिल है।

दुर्ग जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी

publive-image

दुर्ग जिले के जिला पंचायत सदस्य के घोषित प्रत्याशियों में पवन शर्मा, मनीष साहू , अमिता वंजारे, सरस्वती वंजारे, जितेन्द्र यादव, वीणा देशमुख, माया बेलचंदन, श्रद्धा साहू, दिव्या कलिहारी, नीलम चंद्राकर, शैलेंद्री मंडावी और श्रीमती कल्पना साहू का शामिल है।

Advertisment

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चली। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे।

वहीं पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू की गई है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिनकी तारीखें 17, 20 और 23 फरवरी हैं। इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी: जमीन के सीमांकन के लिए किसान से मांगे 5 लाख, RI की भी होगी जांच

Advertisment

इन नगर निगम में होंगे चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे। जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव होंगे। ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग होगी।

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025: खैरागढ़ में BJP ने जारी की जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची, देखें लिस्ट

CG Panchayat Chunav Khairagarh

CG Panchayat Chunav Khairagarh: छत्तीसगढ़ में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में से 9 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का भी नाम शामिल है। बता दें, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनने के बाद पहली बार जिला पंचायत चुनाव हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Chhattisgarh Panchayat Chunav Mahasamund Panchayat Election BJP Candidates List Rajnandgaon Panchayat Election BJP Candidates List Durg Panchayat Election BJP Candidates List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें