Advertisment

Goverment Holiday : 9 जनवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान, सरकार का आदेश जारी

Goverment Holiday : 9 जनवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान, सरकार का आदेश जारी Chhattisgarh panchayat-body elections before voting on January 9 vkj

author-image
deepak
Goverment Holiday : 9 जनवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान, सरकार का आदेश जारी

Chhattisgarh Local Election: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर 9 जनवरी को मतदान होना है, इसके लिए प्रदेश सराकर ने 9 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्रों के शासकीय संस्थानों और कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार 9 जनवरी को चुनावी क्षेत्रों के शासकीय सस्थानों और कार्यालयों में छुट्टी रहेगी।

Advertisment

आपको बता दें कि प्रदेश के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 वार्ड पार्षद के पदों पर उप निर्वाचन होना है। इसके लिए 9 जनवरी को मतदान होगा। मतदान सुचारू रूप से हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी क्षेत्रों में अवकास घोषित​ किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

आपको यह भी बता दें कि 12 जनवरी को चुनाव के परिणम घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव में एक जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद पंचायत सदस्य, 127 सरपंच और 597 पंच इस तरह कुल 735 खाली पदों के साथ ही प्रदेश के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 वार्ड पार्षद के पदों पर उप निर्वाचन के लिए वोटिंग होगी।

छत्तीसगढ़ chhattisgarh news CG news Chhattisgarh political news cg chhattisgarh politics madhya pradesh chhattisgarh politics CG Politics by-election cg political news nikay chunav UP Chunav RESULT voting panchayat chunav पंचायत चुनाव सीजी Madhya Pradesh Chhattisgarh Political News Counting cg holiday Chhattisgarh Local Election electoral areas holiday for voting nikay up chunav panchayat up chunav उप चुवाव निकाय चुनाव लोकल चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें