रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य एवं अवसर परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक 31 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके बाद 1 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। जानकारी के मुतबिक 10वीं में 14 हजार, 12वीं में 25 हजार, कुल मिलाकर 39 हजार छात्रा-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।