Advertisment

छत्तीसगढ़ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत, सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत, सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं, Chhattisgarh once again awarded at the national level, CM Bhupesh Baghel congratulated

author-image
Bansal News
छत्तीसगढ़ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत, सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ प्रदेश की लिस्ट में एक के बाद एक राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले पुरस्कार जुड़ते जा रहे हैं। इस बार सीजी को "अंगना म शिक्षा" कार्यक्रम को वर्ष 2022 का स्कॉच अवार्ड मिला है। सीजी को यह अवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि राज्य में समग्र शिक्षा द्वारा संचालित “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022 में किए गए कार्य के लिए यह स्कॉच अवार्ड 2022 प्राप्त हुआ है। यह पूरा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की महिला शिक्षिकाओं के समूह द्वारा संचालित की जा रही है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का तीसरा वर्ष होगा और प्रतिवर्ष इसमें महिला नेतृत्व द्वारा कुछ नया डिजाइन शामिल किया जाता है।

Advertisment

publive-image

स्कॉच अवार्ड एक स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदत्त देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों की पहचान करता है जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते है। इस अवार्ड को वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था। यह अवार्ड डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है।

एमबिलियंथ अवार्ड भी मिल चुका

सीजी में इससे पहले निकलर एप्प द्वारा पढ़ाई कराए जाने पर स्कूल शिक्षा विभाग को एमबिलियंथ अवार्ड से स्मानित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग को यह अवार्ड नई दिल्ली में दिया गया। साउथ एशिया में एमबिलियंथ अवार्ड मोबाइल के माध्यम से आम जनता तक तकनीकी का उपयोग कर जीवन सुगम बनाने की दिशा में किए जा रहे नए आयामों को शामिल करता है। इस अवार्ड की शुरुआत साल 2010 से की गई थी। यह सम्मान देने की 12 वीं श्रृंखला है। निकलर एप्प का उपयोग कर बच्चों की उपस्थिति भी ली जा सकती है। इस एप्प के माध्यम से पूछे जाने वाले विभिन्न प्रश्नों के ऑडियो भी बनाकर प्रश्न पूछ सकते हैं। एप्प के उपयोग में कुछ भी दिक्कत आई है तो शिक्षकों के बीच से ही तकनीकी रूप से विशेषज्ञ शिक्षक साथियों ने उनके हेल्प वीडियो बनाकर हमारी सहायता करते हैं। जिससे कक्षा में इसका क्रियान्वित करना आसान हो गया है।

Chhattisgarh cg CM Bhupesh Baghel congratulated a national award "Angana Ma Shiksha" program Chhattisgarh once again awarded at the national level Year 2022 Scotch Award
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें