CG Olympic gold medalist prize money: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओलंपिक मेडलिस्ट के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम साय ने ये ऐलान रविवार को सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन के पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर किया। उन्होंने कहा, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपए, जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को क्रमश: दो और एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।
सीएम विष्णु देव साय रविवार के रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरीना में आयोजित सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन चैंपियनशिप- 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। प्रतियोगिता (CG Olympic gold medalist prize money) के मेंस डबल्स में हरिहरन और रुबन कुमार की जोड़ी चैंपियन बनी।
Liveसीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा2024 https://t.co/yatBrt4e0q
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 17, 2024
‘सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध’
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और बेहतर खेल अधो-संरचनाएं विकसित की जा रही हैं।
टूर्नामेंट में 10 देशों के खिलाड़ियों ने लिया भाग
मुख्यमंत्री ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 10 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एकता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। यह युवाओं को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है। छत्तीसगढ़ में हम लगातार खेलों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे राज्य में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। भारत सरकार की खेलो-इंडिया योजना को भी हम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लागू कर रहे (CG Olympic gold medalist prize money) हैं।
सीएम साय ने यह भी कहा
सीएम ने कहा, जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं खिलाड़ियों से बातचीत करके उनकी अपेक्षाओं को जानने- समझने का प्रयास करता हूं। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता हूं। कल ही मैंने धमतरी की बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिली उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
‘रीतिका ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया’
मुख्यमंत्री ने कहा, रीतिका ने मुझे बताया कि उनके पिता जीवन-यापन के लिए मजदूरी करते हैं और मां आंगनवाड़ी सहायिका हैं। संघर्षों के बावजूद रीतिका ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने रितिका को आश्वस्त किया कि आप खूब आगे बढ़िये और अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करिये। हम आपका पूरा सहयोग (CG Olympic gold medalist prize money) करेंगे।
सीएम ने कहा-पर्वतारोही निशा को 4 लाख मिलेंगे
सीएम ने कहा, इसी तरह कुछ दिन पहले भी छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बिटिया निशा से मैंने फोन पर बात की। निशा पूर्वी-अफ्रीकी देश तंजनिया का किलीमंजारों पर्वत फतह करना चाहती है। वह माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती है। उसके पिता रिक्शा-चालक हैं। मुझे पता चला कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह बेटी पर्वतारोहण के लिए नहीं जा पा रही है। मैंने उसे सरकार की ओर से सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और कल मैंने पौने चार लाख की राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी (CG Olympic gold medalist prize money) है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी का सपना होगा पूरा: CM विष्णुदेव साय ने की बैडमिंटन प्लेयर रितिका को आर्थिक सहायता देने की बात
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, महासचिव संजय मिश्रा, राकेश शेखर, गौतम महंता सहित बैडमिंटन संघ के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती: बीजापुर में दिन की जगह रात में कराया फिजिकल टेस्ट, कैंडिडेट्स का आरोप- अधिकारी कर रहे गोलमाल