Advertisment

CG में नक्सलियों ने 5000 किलो विस्फोटक से भरी वैन को लूटा: जंगल में ले जाकर ड्राइवर को छोड़ा, पूरे बॉर्डर पर अलर्ट

CG Naxalite Explosives Loot: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 5000 किलो विस्फोटक से भरी वैन को लूटा, जंगल में ले जाकर ड्राइवर को छोड़ा, पूरे बॉर्डर पर अलर्ट

author-image
Harsh Verma
CG Naxalite Explosives Loot

CG Naxalite Explosives Loot: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने मंगलवार शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने 5000 किलो विस्फोटक (5000 Kg Explosives) से लदी वैन को लूट लिया और ड्राइवर को अगवा कर जंगल में ले गए। इस वैन में 25-25 किलो के 200 पैकेट (Explosive Packets) थे जिन्हें झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान (Baing Stone Quarry) ले जाया जा रहा था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमेरिका भेजी गई छत्तीसगढ़ की मछली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिली पहचान, स्थानीय मछुआरों को मिल रहा फायदा

20 से 30 हथियारबंद नक्सलियों ने की लूट

विस्फोटक लेकर जा रही वैन जब लंगालकाटा (Langalkata) इलाके में पहुंची, तभी लगभग 20-30 हथियारबंद नक्सली (Armed Naxalites) वहां पहुंच गए। ड्राइवर और मजदूरों को बंदूक दिखाकर धमकाया और वैन से विस्फोटक पैकेट्स को दोबारा लोड कराया गया। फिर ड्राइवर देवनाथ टोप्पो (Devnath Toppo) को अगवा कर वैन सहित जंगल में ले गए।

जंगल में ले जाकर ड्राइवर को छोड़ा, वैन से बारूद उतारा

[caption id="" align="alignnone" width="598"]publive-image इन्हीं पेटियों में रखा था बारुद[/caption]

Advertisment

जंगल के भीतर पहले से मौजूद नक्सलियों ने बारूद को वैन से उतारा और फिर ड्राइवर व वैन को वहीं छोड़कर अंदर चले गए। ड्राइवर के मुताबिक नक्सली हरे कपड़ों में (Green Uniforms) थे और खुद को “जंगली लोग” या “नक्सली” कह रहे थे। ड्राइवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, लेकिन वह डर गया था।

24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, ऑपरेशन जारी

घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने गोदाम पहुंचकर मैनेजर को बताया, जिसने तुरंत बलगांव पुलिस को सूचना दी। घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इलाके में CRPF और पुलिस की टीमें ऑपरेशन चला रही हैं लेकिन जंगल और पहाड़ी इलाका (Dense Forest and Hilly Terrain) होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।

[caption id="" align="alignnone" width="604"]publive-image अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज[/caption]

Advertisment

बड़ी साजिश की आशंका, पूरे बॉर्डर पर अलर्ट

इस हमले के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की सीमाओं पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजी, डीआईजी और आईजी स्तर के अधिकारी (DGP, DIG, IG Level Officers) मामले पर लगातार बैठकें कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इतना बड़ा विस्फोटक सुरक्षाबलों या आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने (Threat to Security Forces and Civilians) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इतना बारूद करीब 200 SUV या 100 बख्तरबंद गाड़ियों (Armoured Vehicles) को उड़ाने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें: धमतरी के नगरी में भाजपा को बड़ा झटका: टिकट विवाद पर उग्र हुए कार्यकर्ता, तोड़फोड़ के बाद 7 नेता पार्टी से निष्कासित

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें