NIA Raids In Chhattisgarh: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है, जो नक्सल मामलों से संबंधित है। इस कार्रवाई में 1.5 लाख रुपये की नकदी और कई नक्सल संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
गरियाबंद और धमतरी के संवेदनशील स्थानों पर छापा
यह छापेमारी झारखंड के गाराडीह क्षेत्र में 2023 में नक्सल कैडर कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद की गई। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद और धमतरी जिलों के 11 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर भी छापे मारे गए।
NIA ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिलों के माओवादी प्रभावित क्षेत्रों जैसे रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबहरा और गरियाबंद गांवों के 11 संदिग्धों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की।
नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर किया था हमला
गौरतलब है कि 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में बड़ेगोबरा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने हमला किया था, जिसमें ITBP का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था।
इस हमले में मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। जिन संदिग्धों के ठिकानों पर आज छापेमारी की गई, उनका नाम NIA की जांच में सामने आया था।
1.5 लाख नकद समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त
तलाशी के दौरान NIA ने 1.5 लाख रुपये की नकदी, नक्सलियों से संबंधित पर्चे, किताबें, मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। अब तक इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला: सनी लियोनी के नाम से अकांउट बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार