Advertisment

CG में NHM कर्मियों की हड़ताल पर सरकार सख्त: अल्टीमेटम जारी कर काम पर लौटने का आदेश, अनुपस्थित रहने पर होगी सेवा समाप्त

Chhattisgarh NHM Strike: CG में NHM कर्मियों की हड़ताल पर सरकार सख्त, अल्टीमेटम जारी कर काम पर लौटने का आदेश, अनुपस्थित रहने पर होगी सेवा समाप्त

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh NHM Strike

Chhattisgarh NHM Strike: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission - NHM) के कर्मचारी पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

Advertisment

उनकी प्रमुख मांग नियमितीकरण (Regularisation) समेत अन्य सुविधाओं से जुड़ी हुई है। 16,000 से ज्यादा कर्मचारी काम पर न लौटने की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की पूर्व IAS रीता शांडिल्य को बड़ी जिम्मेदारी: CGPSC की स्थायी अध्यक्ष बनीं, भर्ती घोटाला के बाद नई नियुक्ति

सरकार ने जारी किया अल्टीमेटम

[caption id="" align="alignnone" width="597"]publive-image कर्मचारी कार्यालय नहीं लौटे तो होगी सेवा समाप्ति[/caption]

Advertisment

अब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Department of Health and Family Welfare) ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि अगर कर्मचारी अब भी कार्यालय नहीं लौटते तो उनके खिलाफ सेवा समाप्ति (Termination of Service) की कार्रवाई की जाएगी।

publive-image

नोटिस और वेतन रोकने का निर्देश

आदेश पत्र के मुताबिक, अनुपस्थित रहने वाले प्रत्येक कर्मचारी को नोटिस (Notice) जारी किया जाएगा। इसमें साफ लिखा होगा कि यदि वे काम पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त की जाएंगी।

Advertisment

साथ ही, “नो वर्क, नो पे” (No Work, No Pay) के सिद्धांत पर इस माह का वेतन (Salary) आहरित नहीं किया जाएगा।

देखें आदेश-

स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

हड़ताल का सीधा असर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था (Health Services) पर पड़ रहा है। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कई तरह की सेवाएं बाधित हो गई हैं।

ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों में मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आपातकालीन सेवाओं पर भी दबाव बढ़ गया है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="661"]publive-image एनएचएम कर्मचारियों ने संविदा सिस्टम के विरोध में कराया मुंडन[/caption]

सरकार का सख्त संदेश

सरकार का कहना है कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है। लंबे समय से जारी हड़ताल से प्रदेशवासियों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे में अब सख्ती ज़रूरी हो गई है।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगर कर्मचारी काम पर नहीं लौटते तो बड़ी संख्या में सेवा समाप्ति की कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: SC से 28 आबकारी अफसरों को अग्रिम जमानत, ओम बेवरेज कंपनी के 2 डायरेक्टर विशेष अदालत में हुए पेश

FAQ

Q1. छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारी कितने दिनों से हड़ताल पर हैं?
NHM कर्मचारी पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

Q2. NHM कर्मचारियों की मुख्य मांग क्या है?
कर्मचारी नियमितीकरण और अन्य सुविधाओं को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

Q3. सरकार ने क्या अल्टीमेटम जारी किया है?
सरकार ने आदेश दिया है कि अगर कर्मचारी काम पर नहीं लौटते तो उनकी सेवा समाप्ति और वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

Q4. हड़ताल का असर कहां सबसे ज्यादा पड़ रहा है?
अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है, खासकर ग्रामीण इलाकों में स्थिति गंभीर है।

यह भी पढ़ें: CG Leopard Death: भैरमगढ़ सेंचुरी में मिला घायल तेंदुए का शव, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

CG news Chhattisgarh NHM Strike छत्तीसगढ़ NHM हड़ताल NHM Workers Regularisation CG Department of Health and Family Welfare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें