/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NHM-Strike-End-Update.webp)
NHM Strike End Update
हाइलाइट्स
दोपहर तक आएगा बड़ा फैसला
6 मांगों पर बनी सहमति
हड़ताल खत्म होने के संकेत
NHM Strike End Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल अब समाप्त होने की कगार पर है। आंदोलनकारी कर्मचारियों और सरकार के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ हुई बैठक में कई अहम मांगों पर सहमति बनी है। मंत्री ने संकेत दिए हैं कि आज दोपहर तक बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जिससे हड़ताल खत्म होने की संभावना मजबूत हो गई है।
बैठक में 6 मांगों पर बनी सहमति
18 अगस्त से जारी इस हड़ताल को खत्म करने के लिए गुरुवार को हुई बैठक अहम रही। इसमें कुल 6 प्रमुख मांगों पर सहमति बनी है। बैठक में यह तय हुआ कि NHM कर्मियों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी होगी और जुलाई 2023 से वेतन वृद्धि का आदेश जारी किया जाएगा।
इसके अलावा कर्मचारियों को 30 दिनों की वैतनिक अवकाश (Paid Leave), 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, ट्रांसफर पॉलिसी और वार्षिक कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता की सुविधा दी जाएगी। इन फैसलों को लेकर विभागीय आदेश का इंतजार है, जिसे जारी होते ही हड़ताल समाप्त होने के संकेत हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1968941827626582250
सरकार और कर्मचारियों के बीच अंतिम दौर में बातचीत
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी विभागीय अधिकारियों और NHM कर्मचारियों के बीच चर्चा जारी है। मंत्री ने साफ किया कि आज दोपहर तक किसी निर्णय पर पहुंचकर औपचारिक सूचना जारी कर दी जाएगी। इससे हजारों NHM कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे।
राजनीतिक बयानबाजी भी हुई तेज
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का "इंजन राजस्थान में ही खराब हो चुका है" और अब उन्हें छत्तीसगढ़ भेजा गया है। मंत्री ने कांग्रेस पर आंतरिक खींचतान और नेतृत्वहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपने स्वार्थ में ही काम करती है, जबकि बीजेपी जनता और राष्ट्रहित में काम करती है।
रेत माफिया के मुद्दे पर मंत्री का बयान
हाल ही में वायरल हुए पामगढ़ विधायक और रेत माफिया से जुड़े ऑडियो पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य से रेत और कोल माफिया को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर राज्य की संपदा लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब ऐसी किसी भी लूट की कोशिश छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: CG Fake Tender Scam : करोड़ों के फर्जी टेंडर घोटाले में डिप्टी कमिश्नर आनंदजी सिंह निलंबित, विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
NHM कर्मचारियों को दोपहर तक मिल सकती है खुशखबरी
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर बैठे NHM कर्मचारी प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित कर रहे थे। अब मंत्री की ओर से दिए गए संकेतों ने कर्मचारियों की उम्मीदें जगा दी हैं। यदि आदेश जारी होता है तो दोपहर तक इस हड़ताल का अंत हो सकता है और स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लौट सकती हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें