Advertisment

छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों का विधानसभा घेराव: 10 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

CG NHM Employees Protest: छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों का आज विधानसभा घेराव, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

author-image
Harsh Verma
CG NHM Employees Protest

CG NHM Employees Protest: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हजारों कर्मचारी आज विधानसभा घेराव की तैयारी में हैं। यह प्रदर्शन 10 सूत्रीय मांगों के आधार पर चल रहा है, जिसमें कर्मचारियों का मुख्य फोकस नियमितीकरण (Regularization), ग्रेड पे (Grade Pay), मेडिकल अवकाश (Medical Leave), और पब्लिक हेल्थ कैडर (Public Health Cadre) की स्थापना जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर है।

Advertisment

यह आंदोलन 10 जुलाई से लगातार जारी है। पहले 10 जुलाई को सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था और 11 जुलाई को भाजपा जिला अध्यक्षों को भी ज्ञापन दिया गया था। 12 से 15 जुलाई तक, एनएचएम कर्मचारियों ने काली पट्टी पहनकर कार्य किया और 16 जुलाई को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में ताली-थाली बजाकर रैलियां निकालीं।

अब, 17 जुलाई को राजधानी रायपुर (Raipur) में राज्य स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 16,000 कर्मचारी नवा रायपुर (Nava Raipur) के धरना स्थल पर जुटेंगे और वहां से विधानसभा घेराव के लिए मार्च करेंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के NHM संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा: लंबित मांगों को लेकर हुई अहम बैठक, कुछ ही मुद्दों पर बनी सहमति

Advertisment

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड (COVID) महामारी के दौरान जब वे कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) थे, तब उनके सम्मान में ताली और थाली बजवाई गई, लेकिन अब जब वे अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, तो सरकार ने उनके साथ कोई उचित कदम नहीं उठाया।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, जिसका पूरा जिम्मा शासन-प्रशासन पर होगा।

20 वर्षों से लंबित मांगें और 100 से अधिक ज्ञापन

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी (Dr. Amit Kumar Miri) ने बताया कि हजारों कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गारंटी में इन समस्याओं के समाधान का वादा किया गया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संगठन ने दावा किया कि अब तक 100 से अधिक बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी ने कर्मचारियों को फिर से सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है।

एनएचएम कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

  1. नियमितीकरण (Regularization)
  2. समान कार्य, समान वेतन (Equal Work, Equal Pay)
  3. ग्रेड पे निर्धारण (Grade Pay Fixation)
  4. मेडिकल बीमा (Medical Insurance)
  5. अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment)
  6. 27% वेतन वृद्धि (27% Salary Hike)
  7. सेवा सुरक्षा (Service Security)
  8. सामाजिक सुरक्षा लाभ (Social Security Benefits)
  9. पदोन्नति नीति (Promotion Policy)
  10. भविष्य निधि योजना में शामिल करना (Include in Provident Fund Scheme)

संघ की अपील और आगामी कदम

एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान दिया जाए और वार्ता के माध्यम से समाधान निकाला जाए। संगठन ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन (Indefinite Protest) शुरू करने को मजबूर होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज तेज बारिश की चेतावनी: बस्तर, सूरजपुर समेत कई जिलों में बाढ़ का खतरा, 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी

CG news Chhattisgarh assembly gherao CG NHM Employees Protest NHM Employees Demands Chhattisgarh Health Department Grade Pay Fixation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें