Advertisment

Chhattisgarh News: मोहन मरकाम का सरकारी नौकरी से मंत्री बनने तक का सफर, जानिए कैसा रहा

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: मोहन मरकाम का सरकारी नौकरी से मंत्री बनने तक का सफर, जानिए कैसा रहा

रायपुर। पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने के बाद विधायक मोहन मरकाम को बड़ा तोहफा मिला है। कोंडगांव विधायक मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। मोहन मरकाम को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Advertisment

समारोह में प्रदेश के दिग्गज नेता रहे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, नए पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बुधवार शाम छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस वक्त हलचल शुरू हो गई। जब  मोहन मरकाम को पद से हटाते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को पसीसी का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई।

जानिए कौन हैं मरकाम

मरकाम का जन्म 15 सितंबर 1967 को कोंडागांव जिले के टेंडमुण्डा गांव में हुआ था। मरकाम के पिता एक किसान थे। वहीं मरकाम पेशे से एक नौकरी करने वाले व्यक्ति भी रहे है राजनीति में आने से पहले वह भारतीय जीवन बीमा निगम और एसबीआई में अपनी सेवाएं दे चुके है।

मरकाम का सियासी सफर

मरकाम ने राजनीति में आने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी। मरकाम ने साल 1990 में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्याता ली थी। 1993, 1998, 2003 में दावेदारी की लेकिन उन्हें पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए टिकिट देने से इनकार कर दिया था ।

Advertisment

साल 2008 में पहली बार लड़ा था चुनाव

इसके बाद सन 2008 में उन्हें पहली बार कोंडागाव से विधानसभा का टिकिट दिया गया था। इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। मरकाम को लता उसेंडी ने 2771 मतों से हरा दिया गया था। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने मरकाम पर भरोसा जताया और चुनाव लड़ने के लिए टिकिट दिया लेकिन मरकाम को इस चुनाव में भी हार मिली थी।

फिर इसके बाद मरकाम एक बार फिर से 2018 में विधानसभा चुनाव लड़े और भारी मतों से विजयी हुए। इसके बाद ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मरकाम ने 12 जुलाई 2023 को PCC चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया और अब उन्हें सरकार में मंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: 

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Advertisment

Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट

Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल

Advertisment

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ mohan markam मोहन मरकाम Mohan Markan became minister मोहन मरकान बने मंत्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें