Advertisment

Chhattisgarh News: चुनाव से पहले निगम के परिसीमन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, ऐसे तय होगा क्राइटेरिया

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News: चुनाव से पहले निगम के परिसीमन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, ऐसे तय होगा क्राइटेरिया

   हाइलाइट्स

  • 2011 की जनसंख्‍या पर परिसीमन
  • नगर निगम रायपुर में 70 वार्ड
  • 14 हजार अबादी का हो हर वार्ड
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शहर सरकार के चुनाव से पहले निगमों का परिसीमन शुरु हो गया है। इसके तहत राजधानी रायपुर के सभी वार्डों में क्राइटेरिया के हिसाब से आबादी तय की जाएगी।

जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हो गई है। महापौर सवाल खड़े कर रहे हैं तो विपक्ष आक्रामक है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में नगरीय निकाय चुनाव नवंबर-दिसंबर 2024 में संभावति है। इसको लेकर सभी नगरीय निकायों में तैयारियां शुरू हो गई है।

Advertisment

इसके साथ ही परिसीमन का काम भी शुरू हो चुका है। परिसीमन का सबसे ज्यादा असर रायपुर में होगा, क्‍योंकि 2011 की जनसंख्या को आधार पर आबादी तय की जाएगी।

   रायपुर नगर निगम में 70 वार्ड 

रायपुर नगर निगम (Chhattisgarh News) में परिसीमन को लेकर क्राइटेरिया तय किया गया है। रायपुर निगम में कुल 70 वार्ड हैं। निगम के अनुसार 14 हजार आबादी एक वार्ड में होना चाहिए।

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जो आंकड़ा पहले जारी किया गया था, उसके अनुसार परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना पर आधारित है। इसके अनुसार नगर निगम रायपुर की कुल जनसंख्या 10 लाख 48 हजार 120 है।

Advertisment

इस जनसंख्‍या में अनुसूचित जाति आबादी 1 लाख 34 हजार 223 है। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति की आबादी 44,970 है। हालांकि अब इस जनसंख्‍या में बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जारी किए गए हैं।

   परिसीमन का वोटरों पर पड़ेगा प्रभाव

राजधानी रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) में परिसीमन का काम शुरू हो चुका है। इस समय शहर की हालत ऐसी है कि किसी वार्ड में जनसंख्‍या अधिक है तो किसी वार्ड में जनसंख्‍या कम है।

इसका असर यह होगा कि परिसीमन के बाद कई वोटर इधर से उधर होंगे। इसको लेकर एमआईसी की बैठक में भी लगभग दो घंटे तक मंथन चला था। वहीं इसको लेकर पार्षदों में खलबली मची हुई है।

Advertisment

   मेयर को दिए गए आदेश

24 जून से प्रदेश के कई शहरों में परिसीमन (Raipur Nagar Nigam Parisiman) शुरू हो चुका है। रायपुर मेयर को भी इसके आदेश दे दिए गए हैं।

इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने सवाल खड़े किए हैं और इसे गैर-जरूरी बताया है। महापौर एजाज ढेबर ने सवाल खड़े किए हैं तो बीजेपी पार्षद दल आक्रामक हो गया।

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने मेयर के विरोध को संदेह के घेरे में खड़ा किया है। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Monsoon Update 2024: देशभर में होगी धुंआधार बारिश, मौसम रहेगा सुहावना; IMD ने बताया अगले 7 दिन कहां-कहां होगी बरसात

   कांग्रेस की सड़क पर उतरने की धमकी

राज्य में योजनाओं के सही संचालन (Chhattisgarh News) के लिए साय सरकार परिसीमन करवा रही है। जिसे लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरने की धमकी दे रही है।

यानी निकाय चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप लगा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें