सूत्रों (Chhattisgarh News) के अनुसार, फ्लाइट के एक हिस्से की खिड़की टूटने से यह स्थिति बनी। पायलट ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए विमान को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतार लिया। यह लैंडिंग 1:12 बजे हुई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/image-2024-10-15T162553.890-1024x576.jpg)
राहत की बात यह है कि फ्लाइट में सवार सभी 70 यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है। एयरलाइंस की टीम तकनीकी खराबी की जांच कर रही है। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, इंडिगो ने कुछ यात्रियों को टिकट का पैसा वापस किया, जबकि कुछ ने अगले दिन की फ्लाइट के लिए नई बुकिंग कराई।
हवा के प्रेशर के कारण विंडशील्ड में आई दरार
जगदलपुर एयरपोर्ट के निदेशक विदेश गुप्ता ने जानकारी दी कि फ्लाइट के आगे एक विंडशील्ड होती है, जिससे पायलट बाहर का दृश्य देखते हैं। हवा के प्रेशर के कारण इस विंडशील्ड में दरार आ गई थी, जिसके चलते फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों को तुरंत रायपुर पहुंचने की जरूरत थी, उन्हें सड़क मार्ग से टैक्सी के जरिए भेजा गया है। अधिक जानकारी इंडिगो कंपनी द्वारा प्रदान की जा सकती है। विमान की जांच की जा रही है और समस्या का समाधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Holiday: जानें छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारियों को कब-कब मिलेगी छुट्टी? अवकाशों का कैलेंडर जारी
यह भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा: 13 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे, BJP-कांग्रेस तैयारी में जुटी